21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय में तीन माह बाद एमडीएम चालू

प्रधानाध्यापक के निलंबन व प्रभार नहीं सौंपने के कारण बंद था एमडीएम अररिया : रानीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय पचीरा में तीन माह बाद मध्याह्न भोजन चालू हो पाया. मध्य विद्यालय पचीरा के प्रधानाध्यापक जवाहर लाल चौहान निलंबन के बाद विद्यालय का बिना प्रभार सौंपे ही फरार हो गये. डीइओ कार्यालय के आदेश के बाद […]

प्रधानाध्यापक के निलंबन व प्रभार नहीं सौंपने के कारण बंद था एमडीएम

अररिया : रानीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय पचीरा में तीन माह बाद मध्याह्न भोजन चालू हो पाया. मध्य विद्यालय पचीरा के प्रधानाध्यापक जवाहर लाल चौहान निलंबन के बाद विद्यालय का बिना प्रभार सौंपे ही फरार हो गये. डीइओ कार्यालय के आदेश के बाद भी प्रधानाध्यापक ने वरीय शिक्षिका को प्रभार नहीं सौंपा. गबन के आरोप में निलंबित होने के बाद उनका मुख्यालय सिकटी बनाया गया है. उन्होंने न तो प्रभार सौंपा और न ही सिकटी में योगदान दिया.
विद्यालय में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ठप पड़ा देख कर ग्रामीणों ने विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक बुलायी व सर्व सम्मति से विद्यालय का एमडीएम का कमरा का ताला तोड़ कर एमडीएम का प्रभार सहायक शिक्षिका ललिता देवी को दिला दिया. विद्यालय के बच्चों को छह माह बाद एमडीएम मिल पाया. प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानाध्यापक के विरुद्ध एमडीएम व छात्रवृत्ति की राशि गबन किये जाने के साथ-साथ कई अन्य गंभीर आरोप हैं.
क्या है मामला: ग्रामीणों की शिकायत पर डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान व डीपीओ मनोज कुमार ने 25 अप्रैल को मध्य विद्यालय पचीरा की जांच की. इस जांच में एमडीएम मद के 83 हजार रुपये व छात्रवृत्ति मद की राशि के गबन के साथ ही कई अन्य अनियमितता उजागर हुई थी. इसके बाद डीइओ ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था. उन्हें वरीय शिक्षिका ललिता देवी को प्रभार देने के बाद सिकटी प्रखंड के बीइओ कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया था.
उन्होंने न तो शिक्षिका को प्रभार सौंपा और न ही बीइओ कार्यालय में योगदान ही किया. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध वेतन पर रोक व निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें