36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया फ्लावर मिल का उद्घाटन

फारबिसगंज में उद्योग के विस्तार को ले प्रशासन है कटिबद्ध: डीएम फारबिसगंज : फारबिसगंज उद्योग के लिए पूर्व से प्रसिद्ध रहा है, पर विगत कुछ वर्षों में यहां इस क्षेत्र में परेशानी आयी थी. इसे ठीक कर लिया गया है़ अब फारबिसगंज में उद्योग के विस्तार के लिए प्रशासन कटिबद्ध है़ शीघ्र ही उद्योग के […]

फारबिसगंज में उद्योग के विस्तार को ले प्रशासन है कटिबद्ध: डीएम

फारबिसगंज : फारबिसगंज उद्योग के लिए पूर्व से प्रसिद्ध रहा है, पर विगत कुछ वर्षों में यहां इस क्षेत्र में परेशानी आयी थी. इसे ठीक कर लिया गया है़ अब फारबिसगंज में उद्योग के विस्तार के लिए प्रशासन कटिबद्ध है़
शीघ्र ही उद्योग के विस्तार के लिए यहां व्यवसासियों के साथ बैठक करेंगे़ उपरोक्त बातें बुधवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय के समीप फारबिसगंज फूड प्रोसेसिंग प्रा लि का उद‍्घाटन करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने कही़ उन्होंने मिल के प्रोपराइटर अरविंद गोयल द्वारा लगाये गये फ्लावर मिल को क्षेत्र के लिए एक बेहतर व बड़ा कदम बताया़ इस मौके पर फ्लावर मिल के निशांत गोयल ने बताया कि उनके यहां आटा, मैदा, सूजी,चोकर तैयार होगा.
उद‍्घाटन के मौके पर एसडीओ अनिल कुमार, सीओ विष्णुदेव सिंह, विनोद गोयल, जयप्रकाश अग्रवाल, पप्पु डालमिया, प्रयाग गुप्ता,मांगीलाल बायवाला,पूनम पाण्डिया, हरिश गोयल, अनिल बदालिया, प्रेम पांडिया, शारदा गोयल, ललिता गोयल, स्वाती गोयल सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें