विकास तीन भाइयों में सबसे छोटा था
Advertisement
नहाने के दौरान डूबने से बालक की मौत
विकास तीन भाइयों में सबसे छोटा था बांका के सुखानिया नदी पर बने पुल के समीप डूबा बौंसी : बौसी थाना अंतर्गत कैरी गांव में विकास कुमार (10 ) की नहाने के दौरान सुखानिया नदी में बालू खुदाई से बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. विकास तीन भाइयों में […]
बांका के सुखानिया नदी पर बने पुल के समीप डूबा
बौंसी : बौसी थाना अंतर्गत कैरी गांव में विकास कुमार (10 ) की नहाने के दौरान सुखानिया नदी में बालू खुदाई से बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. विकास तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत से परिवारवालों को गहरा सदमा लगा है.कैरी गांव निवासी सरयू दास का पुत्र विकास घोरैला कैरी से ट्यूशन पढ़ कर बुधवार को सबेरे करीब 10 बजे घर आया था. घर में अपनी किताबें रख कर
नहाने के दौरान…
वह पास ही बहनेवाली सुखानिया नदी पर बने पुल के समीप नहाने गया. वह जेसीबी से बालू खुदाई कर बनाये गये गड्ढे में नहा रहा था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद उसी गांव के दो लड़के उसी गड्ढे में नहाने गये. जब वे गड्ढे में उतरे तो उन्होंने विकास की लाश देखी. लड़कों ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी. सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया.
हादसे में तीन वर्षीय बच्चे की गयी जान
बौंसी. बौंसी बाजार के दलिया अल्पसंख्यक मोहल्ले के एक परिवार में ईद गमों का पैगाम ले आया. इस मोहल्ले में हुए एक हादसे में हंसते खेलते बालक गोलू की बुधवार को मृत्यु हो गयी. गोलू मोहम्मद लुकमान का पुत्र था. उसकी उम्र तीन वर्ष थी. घरवालों के मुताबिक वह घर के अंदर ही खेल रहा था. इसी दौरान छज्जे पर रखा कोई भारी सामान उसके सिर पर जा गिरा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बच्चे को बुधवार को ही दफना दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement