22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बच्चों की मां को 14 साल के बच्चे से हुआ प्रेम

मिस्ड कॉल से हुआ प्यार, मिलने पहुंचा तो हुई धुनाई सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया, की मारपीट आपत्तिजनक स्थिति में पति ने पकड़ा, की युवक की धुनाई मझुआ पूरब पंचायत के ठोंघा घाट की घटना रानीगंज : मिस्ड कॉल से प्यार का चलन समय के साथ घातक होने लगा है. सोमवार को ऐसे ही […]

मिस्ड कॉल से हुआ प्यार, मिलने पहुंचा तो हुई धुनाई

सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया, की मारपीट
आपत्तिजनक स्थिति में पति ने पकड़ा, की युवक की धुनाई
मझुआ पूरब पंचायत के ठोंघा घाट की घटना
रानीगंज : मिस्ड कॉल से प्यार का चलन समय के साथ घातक होने लगा है. सोमवार को ऐसे ही एक मामले में कथित प्रेमी को सिर मुंडवा कर न केवल गांव में घुमाया गया, बल्कि गंभीर रूप से मारपीट भी किया गया. हालांकि बौंसी पुलिस की तत्परता से कथित प्रेमी की जान बच पायी. लेकिन कहीं न कहीं तीन बच्चों की मां कथित प्रेमिका से मिलने की चाहत ने एक प्रेमी को मौत के मुंह में फंसा दिया था. कुछ ग्रामीणों ने घटना की सूचना समय रहते पुलिस को दे दी.
मामला क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो ठोंघा घाट लालपुर गांव का है. जहां रविवार को अहले सुबह अपनी पत्नी को 14 वर्षीय बालक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख एक पति ने आरोपी बालक की जम कर धुनाई कर दी. साथ ही सुबह में बालक का सिर मुंडवा कर गांव में घुमाने लगा. सूचना पर बौंसी थानाध्यक्ष एमए हैदरी सदल-बल मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने घायल बालक को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. इलाज कराने के बाद बालक को बौंसी थाना में रखा गया है.
अपना रिश्तेदार बना ले अायी थी घर
ग्रामीणों के अनुसार लगभग दो माह पहले मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो के पूर्व वार्ड सदस्य सुनिता हांसदा के खगड़िया जिला अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के पिपरपाती वार्ड संख्या नौ निवासी तिलकधारी यादव के लगभग 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार यादव के साथ मोबाइल के माध्यम से प्रेम प्रसंग की शुरूआत हुई थी. रविवार को सुनिता के बुलावे पर सूरज पूर्णिया आया था. पूर्णिया से सूरज को अपना
तीन बच्चों की…
रिश्तेदार बना कर सुनिता घर ले आयी. रात में सुनिता को सूरज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख उसके पति मनोज हांसदा ने अपना आपा खो दिया. सुनिता पहले से तीन बच्चों की मां होने के साथ ही वार्ड सदस्य के तौर पर अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिजन के सामने नहीं आने की स्थिति में बालक को उसके परिजन को सौंप दिया जायेगा. फिलहाल इलाज कराने के बाद थाना में सुरक्षित रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें