अररिया : सीमा की सुरक्षा, तस्करों पर शिकंजा कसना, राष्ट्र विरोधी तत्वों की निगहबानी करने वाले सशस्त्र सीमा बल को आज लोग चाहे जिस नजरिये से देखते हों. मगर वरदी के अंदर छिपे दिल में प्रकृति प्रेम का आभास करा जाता है इनका लोगो. सुरक्षा सप्ताह के दौरान जब एक पदाधिकारी की बांह पर लगे लोगो पर पड़ी, तो प्रकृति प्रेम, पशु-पक्षी से प्रेम का एहसास करा गया. फ्रंटियर डिवीजन के इन जवानों के बांहों पर डालफिन का लोगों लगा हुआ रहता है.
डालफिन की सुरक्षा, संरक्षण व आवश्यकता पर एक पदाधिकारी ने जानकारी दी. लेकिन नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पदाधिकारी की बारहसिंघा, पक्षी धनेश, तेंदुआ जैसे लोगों एसएसबी के विभिन्न डिवीजन के हैं. यह संदेश देता है कि प्रकृति की यह अनमोल धरोहर है. इसकी भी सुरक्षा आवश्यक है. वन्य जीवों, पक्षियों की सुरक्षा के प्रति हमें जागरूकता का संदेश भी दे जाता है.