अररिया : महलगांव थाना क्षेत्र के उखवा गांव का निवासी अशोक कुमार राय (40 वर्ष) बीते छह अप्रैल से लापता था. इस बाबत निर्मल कुमार राय ने महलगांव (जोकीहाट) थाना में कांड संख्या 84/16 दर्ज कराया था. पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसे दिल्ली से बरामद किया. महलगांव थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि पेशे से शिक्षक अशोक कुमार राय छह अप्रैल को घर से अररिया के लिए निकले थे.
घर में कहा कि एलआइसी ऑफिस जा रहे हैं. उसके बाद वे घर नहीं पहुंचे. मोबाइल स्विच ऑफ था. बाद में जब मोबाइल खुला तो मोबाइल टॉवर के लोकेशन के आधार पर उन्हें दिल्ली में पकड़ा गया. इसके बाद शनिवार को घर लाया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक को वरीय पुलिस पदाधिकारी के सामने उपस्थित कराया जायेगा. इसके बाद न्यायालय में उनका बयान भी दर्ज कराया जायेगा.