नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज फोटो 8 केएसएन 4आवेदन दिखाते अपहृता के पिता.प्रतिनिधि पौआखाली पौआखाली थाना क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. खास कर महादलित व आदिवासी महिलाओं के अपहरण की घटना लगातार सामने आ रही है. पौआखाली पुलिस ने अभी हाल ही में एक महादलित युवती की अपहरण की घटना पर से परदा उठाया ही था कि बीते चार अप्रैल को थाना क्षेत्र के खानाबाड़ी आदिवासी टोला से एक नाबालिग के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता की माता अनिता देवी पति अर्जुन उरांव ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कुल्दीबाड़ी चिकाबाड़ी निवासी कमल प्रसाद पिता प्रेम लाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अपने आवेदन में अपहृता के माता ने आरोप लगाया है कि आरोपी घटना के दिन उसके घर आया था जो मेरे पति को खोज रहा था. मेरे यह कहने पर कि पति घर पर नहीं है यह सुन कर आरोपी कमल प्रसाद चला जाता है. किंतु देर शाम को वह अपनी नाबालिग पुत्री को घर पर नहीं देख परेशान हो जाती है और इसकी खबर घर लौटने पर पति को देकर खोजबीन में लग जाती है. इस दौरान ही गांव के हाराधन के द्वारा यह बताया गया कि उनकी पुत्री को आरोपी कमल प्रसाद अपनी बाइक में बैठा कर अन्य व्यक्ति के साथ ले जाते देखा है. पीड़ित अनिता उरांव ने आवेदन में अपहरण की घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ कर इस बात का जिक्र किया है कि वह रसिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या ग्यारह से वार्ड सदस्य के तौर पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन आरोपी कमल प्रसाद उसे चुनाव लड़ने से पहले मना किया था. मेरे नहीं मानने पर यह घटना घटित हुई है. उधर इस मामले में पुलिस के हाथ जहां अब तक खाली है वहीं घटना के पीछे का हकीकत क्या है या आरोपी और पीड़ित के बीच दुश्मनी का असली कारण क्या है इसका पता पुलिस को अब तक नहीं चल सका है.कहती है पुलिसथाने के सअनि और मामले के आईओ अभिलाष सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच जारी है. मामले में अहम सुराग की तलाश है आरोपी को गिरफ्तार करने में छापेमारी भी जारी है.
BREAKING NEWS
नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज फोटो 8 केएसएन 4आवेदन दिखाते अपहृता के पिता.प्रतिनिधि पौआखाली पौआखाली थाना क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. खास कर महादलित व आदिवासी महिलाओं के अपहरण की घटना लगातार सामने आ रही है. पौआखाली पुलिस ने अभी हाल ही में एक महादलित युवती की अपहरण की घटना पर से परदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement