12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की डिक्की तोड़ उड़ाये 50 हजार

पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

भरगामा. भरगामा थाना क्षेत्र में सक्रिय डिक्की तोड़बा गिरोह ने एक बार फिर अपनी करतूत से लोगों में दहशत फैला दी है. ताजा मामला थाना क्षेत्र के भरना गांव का है. जहां अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये नकद सहित मोबाइल व जरूरी दस्तावेज उड़ा लिये. जानकारी अनुसार भरना निवासी स्व ब्रह्मदेव यादव के पुत्र चंद्रशेखर कुमार यादव शुक्रवार की अपराह्न अपनी पत्नी आशा देवी के साथ रानीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक गये थे. वहां से उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से 50 हजार रुपये की निकासी की. रुपये को एक प्लास्टिक में लपेटकर उन्होंने अपनी बाइक की डिक्की में रखा. डिक्की में रुपये के साथ ही एक मोबाइल, कुछ कपड़े, पासबुक व दो चेकबुक भी रखे थे. निकासी के बाद वे सब्जी खरीदने के लिए बाजार की ओर चले गये. इसी बीच पहले से घात लगाए डिक्की तोड़बा गिरोह के सदस्य उनकी बाइक को निशाना बना डिक्की तोड़कर सारा सामान लेकर फरार हो गया. पीड़ित जब घर लौटे व डिक्की खोलने का प्रयास किया तो पाया कि डिक्की टूटी हुई है. अंदर रखे 50 हजार रुपये, मोबाइल, पासबुक व चेकबुक गायब थे. यह देख उनके होश उड़ गया. पीड़ित ने भरगामा थाना पहुंचकर आवेदन दिया व न्याय की गुहार लगायी. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है व आसपास के संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel