फारबिसगंज. राजधानी पटना के पटना सिटी अरोरा हाउस में 07 सितंबर को संपन्न हुए एक दिवसीय बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में टीएमएए शोतोकान अररिया जिला कराटे खिलाड़ियों ने टीम संरक्षक हांशी टाइगर नसीम खान व टीम मैनेजर रैंशी शमसाद अंसारी व टीम कोच सेंसेई नूर हसन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर फारबिसगंज सहित अररिया जिला का नाम रौशन किया. बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में फारबिसगंज अररिया जिला कराटे एसोसिएशन अररिया के 45 छात्र-छात्राओं में से 38 स्वर्ण पदक व 4 रजत पदक व 03 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में आर्यन, शायन नंदी, प्रिंस कुमार, प्रियांशु कुमार, शुभ प्रिया, आदर्श कुमार, शालिनी प्रिया, अनुपमा तिर्की, प्रिंस कुमार, दीपक उराव, प्रियांशु सिंह, यश कुमार, अमन कुमार, आशीष कुमार, शिकेन कुमार, पिंटू यादव समीर कुमार सुमन, प्रिंस कुमार सहित अन्य स्वर्ण पदक विजेता रहे, जबकि कृष्णा कुमार पासवान, नीरज कुमार, आनंद पासवान, रौशन कुमार रजत पदक विजेता रहे. वहीं आदर्श कुमार,वर्मा,समीर सुमन तिर्की कांस्य पदक विजेता रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

