अररिया. 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को एसबीआइ आरसेटी में किया गया. जिसमें 28 महिलाएं व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर से संबंधित जितनी भी कलाएं होती है वो बताई गई. पार्लर से संबंधित इतना सीखा दिया गया है कि ये लोग महीने का 20 से 25 हजार रुपये आराम से कमा सकती है. निदेशक किशोर कुमार यादव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के हौसले को बढ़ाया. एएमसीसी के मैनेजर मनजीत कुमार ने सभी को अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिया. सीनियर संकाय शशांक शेखर ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार जल्द से जल्द शुरू करने की सलाह दी. संकाय राम मोहन झा ने भी सभी को शुभकामनाएं दी. प्रशिक्षण पाने वालों में स्मिता कुमारी,अनु प्रिया, प्रियंका कुमारी इत्यादि ने प्रशिक्षण के अनुभव को साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

