भरगामा. भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आयोजित बंध्याकरण शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. शिविर में 25 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. ऑपरेशन का नेतृत्व सर्जन डॉ मेजर अविनाश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं का पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद सुरक्षित तरीके से ऑपरेशन किया गया. डॉ कुमार ने कहा सभी महिलाओं की स्थिति सामान्य है. उन्हें शुक्रवार सुबह तक डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार, हेल्थ मैनेजर गगन राज, ओपी असिस्टेंट मो आरिफ, एलटी गोपेश कुमार, एएनएम बुलबुल कुमारी, प्रेमलता सोरेन व सीमा कुमारी सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

