फारबिसगंज. फारबिसगंज- रानीगंज मुख्यमार्ग एसएच 77 के सैफगंज गिट्टी टोला के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक सवार एक व्यक्ति से 22 हजार रुपये नकद, मोबाइल व चेन लूट लिये. हालांकि लूूट की घटना को अंजाम दे कर भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश के बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने के कारण मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के मुरलीगंज निवासी अमित कुमार पिता उपेंद्र पासवान अपने पुत्र के साथ बाइक से फारबिसगंज से सैफगंज जा रहा था कि सैफगंज के गिट्टी टोला के समीप पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया और हथियार का भय दिखा कर छिनतई की. गिरफ्तार बदमाश का नाम 25 वर्षीय कमलेश बहरदार पिता रमेश बहरदार भाग परवाहा वार्ड संख्या 02 थाना फारबिसगंज व 21 वर्षीय धीरज कुमार साह पिता सीताराम साह साकिन परवाहा वार्ड संख्या 15 थाना फारबिसगंज निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है