फोटो:- 28-वादों का निबटारा करते सीजेएम व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में शनिवार को व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने किया. उद्घाटन सत्र के मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय सहित फैमिली जज अविनाश कुमार, डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार व अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, एलएडीसी चीफ विनय ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय, जिला अधिवक्ता संध के अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी, वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद सहित कई बैंक पदाधिकारी व न्यायार्थियों ने शिरकत की. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1447 सुलहनीय मामलों का निबटारा समझौते के आलोक में हुआ. बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर सुलहनीय आपराधिक वादों के 504 मामले, मैट्रीमोनियल के 29 केसेस, विविध सहित बीएसएनएल सहित अन्य कंपाउनडबल मामलों के 44 केसेस, एग्जीक्यूटिव साइड धारा 126 बीएनएसएस के तहत 209 मामलों का निपटारा हुआ. वहीं जिले के सभी बैंक मिलकर कुल 661 मामलों में 14 करोड़ 14 लाख 17 हजार 84 रुपये समझौता के तहत 01 करोड़ 42 लाख 96 हजार 307 रुपये की वसूली किया गया. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निष्पादन के लिए 17 बैंच लगाये गये थे. इसमें पीठासीन पदाधिकारी के रूप में फैमिली जज अविनाश कुमार-02, पोक्सो जज सह एडीजे-06 अजय कुमार, उत्पाद न्यायधीश-01 राजीव रंजन सिंह, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, मुंसिफ मो मंजूर आलम, एसडीजेएम पार्थ, ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट क्रमशः स्कन्द राज, उदयवीर सिंह, विकास कुमार, प्रणव कुमार, संतोष कुमार, मो कामरान, सादाब समर गौस, प्रभात व मिथिलेश कुमार दास के अलावा गैर न्यायिक पदाधिकारियों में अधिवक्ता क्रमशः विनोद प्रसाद, मीना कुमारी, कैलाश चन्द्र यादव, अरविंद कुमार पंजियार, मो परवेज आलम, मेनिका कुमारी, कुमारी कामिनी, रामरंजन सिंह, श्रवण कुमार झा, भूपेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार, विनय कुमार झा, कृष्ण कांत झा, सीतेश कुमार सिन्हा, सुरेश राम व मो मुजफ्फर जमील ने एकजुटता का परिचय देते हुए वादों के निष्पादन में अपना-अपना विशेष सहयोग दिये. अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि 17वें बैंच में कार्यपालिका से संबंधित मामलों के निबटारा के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित पदाधिकारी उपस्थित थे. बताया गया कि सिविल कोर्ट परिसर में न्यायार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल की तैनातगी की थी. वही प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक भी प्रतिनियुक्त थे. बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े पैनल अधिवक्ता विनीत प्रकाश (ट्रेन्ड मेडिटर्) व पीएलवी क्रमशः परमानंद मंडल, बबलू राम, मनोज प्रसाद, कुमोद कुमार पासवान, बुद्धन मंडल पूरी मुस्तैदी के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए डटे खड़े रहकर अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है