ठाकुरगंज : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अध्यापन में दक्ष बनाने के लिए शिक्षा विभाग व मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निष्ठा एकीकृत प्रशिक्षण ‘निष्ठा’ (नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट) प्रशिक्षण कार्यक्रम का तीसरा चरण मंगलवार को शुरू हुआ. ठाकुरगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने मंगलवार को द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बताते चले ठाकुरगंज प्रखंड के 150 प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसमें कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों को शामिल किया गया है.
Advertisement
पढ़ाने के पहले खुद भी पढ़ें शिक्षक : सुधा
ठाकुरगंज : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अध्यापन में दक्ष बनाने के लिए शिक्षा विभाग व मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निष्ठा एकीकृत प्रशिक्षण ‘निष्ठा’ (नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट) प्रशिक्षण कार्यक्रम का तीसरा चरण मंगलवार को शुरू हुआ. ठाकुरगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने मंगलवार को द्वीप प्रज्वलित कर […]
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अध्यापन में दक्ष बनाने के लिए शिक्षा विभाग व मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निष्ठा एकीकृत प्रशिक्षण ‘निष्ठा’ (नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट) प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया हुआ है.प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा देवी ने कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण से शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य में समग्र उन्नति होगा. उन्हें बदलते समय व बच्चों के सोच में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें पांच दिनों के प्रशिक्षण में नए गुर सिखाए जाएंगे.
इस दौरान एस आर पि एजाज अनवर ने शिक्षकों से कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना और कन्या सुमंगला योजना का लाभ बेटियों को दिलवाएं. कस्तूरबा और माध्यमिक स्कूलों में बच्चियों की संख्या बढ़ाएं. मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर ने बताया कि प्रशिक्षण का मॉड्यूल एनसीईआरटी और एनआईईपीए ने बनाया है. ये चॉक और टॉक की बजाए एक्टिविटी बेस है.
शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षक बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ें. शिक्षक को अध्ययन करते रहना चाहिए. चंदशेखर ने शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके को प्रोजेक्टर पर भी दिखाकर भी समझाया. उन्होंने तनाव रहित, रोचक और आनंददायी तरीके से कैसे पढ़ाई की जाती है,
किरण झा ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से आठ के लगभग 42 लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण की एक अभूतपूर्व राष्ट्रीय पहल की है. निष्ठा के माध्यम से स्कूल प्रमुख और शिक्षक अपने नेतृत्व क्षमता निखार सकेंगे और वे बच्चों में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों के विकास को सुनिश्चित करेंगे.
शिवली नोमानी ने कहा कि निष्ठा एक पोर्टल और मोबाइल एप भी उपलब्ध कराएगा, जिसमें गुणवत्तापूर्ण सामग्री और प्रशिक्षण से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेंगे. शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर चंदशेखर, कीरन झा , शिवली नोमानी, अंजार आलम, आशुतोष उपाध्याय सहित राज्य साधन सेवी एजाज अनवर ने प्रशिक्षण दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement