फारबिसगंज : जल बचाव, भारत बचाव व प्लास्टिक का उपयोग से बचने पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर देश के लोगो को जागरूक करने के लिए लायंस क्लब चेन्नई की ओर से गुजरात के कच्छ से असम के कामरूप कामख्या तक 3310 किमी की 28 दिनों के साइकिल से यात्रा पर निकले 12 सदस्यीय साइक्लिस्टों का जत्था मंगलवार देर शाम फारबिसगंज पहुंचा.
Advertisement
यात्रा पर निकले साइक्लिस्टों का लायंस क्लब ने किया स्वागत
फारबिसगंज : जल बचाव, भारत बचाव व प्लास्टिक का उपयोग से बचने पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर देश के लोगो को जागरूक करने के लिए लायंस क्लब चेन्नई की ओर से गुजरात के कच्छ से असम के कामरूप कामख्या तक 3310 किमी की 28 दिनों के साइकिल से यात्रा पर निकले 12 सदस्यीय साइक्लिस्टों […]
इसका लायंस क्लब फारबिसगंज, लायंस फेमिना व संवेदना सहित यूथ फॉर फारबिसगंज व अन्य ने भव्य स्वागत किया. बताया जाता है कि ये साइकिलिस्ट गुजरात से चल कर सात राज्यो का भ्रमण करते हुए 28 दिनों के अंदर असम पहुंचेगा.
यात्रा के दौरान साइकलिस्ट के द्वारा लोगो को ये संदेश दिया जा रहा है कि जल ही जीवन है. इसलिए जल को बचायें, हरियाली है तो जीवन में खुशहाली है, पेड़ को बचायें व प्लास्टिक के उयोग से बचें और पर्यावरण को सुरक्षित रखें. देश को वायु प्रदूषण से बचायें.
12 सदस्यीय इस जत्थे में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त डीजीपी चेन्नई डॉ सी शैलेन्द्र बाबू, मेजर जेनरल एबीके मोहन, कनन राम चंदन, डॉ शेखर राव, मन्ना पल्ली विनय बाबू, राकेश कुमार, पवन, श्रेयनी स्वामी नाथन, बाल्मी प्रसाद, वासकर गोविंद राज, राजेन्द्र राम मूर्ति, ग्रीन सीमा चंदन व विद्या चंदन शामिल हैं.
ये सभी अमित कुमार साह व राज लक्ष्मी की बेहतर देखरेख में असम तक पहुंचेंगे.बुधवार सुबह इस जत्था के सिलीगुड़ी के रास्ते असम तक की यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व लायंस क्लब फारबिसगंज व लाइंस फेमिना की ओर से लायंस नेत्रालय परिसर से शहर में मेगा साइकिल रैली निकाली गयी.
ये रैली कस्टम कार्यालय रोड, छुआ पट्टी, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करती हुई कॉलेज चौक फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 तक पहुंची. जहां से साइकिलिस्ट के जत्था को सिलीगुड़ी के लिए रवाना किया. आयोजित मेगा रैली में शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान क्रमशः पाठशा, शिशु भारती, यूथ फॉर फारबिसगंज के सदस्य शामिल हुए.
इस मौके पर लायंस क्लब के लायन डॉ अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ बीके ठाकुर, सचिव सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, कृष्णा गोयल, जय कुमार अग्रवाल, मंटू मल्लिक, दीपक अग्रवाल, बड़ेलाल जी, अभिषेक दुग्गड़, हरीश गोयल, फेमिना अध्यक्ष भारती सिंह, सचिव संगीता गोलछा, कोषाध्यक्ष डॉ नेहा राज, पूजा अग्रवाल, चांदनी सिंह, गुंजन सिंह, ज्योति झावक, संगीता गोयल, प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी मूलचंद गोलछा, समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement