अररिया : रोशनी का त्योहार दीपावली को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार रंग-बिरंगी झालर, साज-सज्जा के सामान, दीया, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, पटाखा, इलेक्ट्रॉनिक व वर्तन, मोटरसाइकिल सहित अन्य दुकानें ग्राहकों के स्वागत के लिये सज-धज कर तैयार हैं. दुकानों को तोरणद्वार, पुष्पमाला, फूल की लडियां, आम के पत्तों आदि से सजाया गया है.
Advertisement
खरीदारों के लिए बाजार में ऑफर्स की भरमार मिल रहे आकर्षक गिफ्ट, उमड़ रही है भीड़
अररिया : रोशनी का त्योहार दीपावली को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार रंग-बिरंगी झालर, साज-सज्जा के सामान, दीया, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, पटाखा, इलेक्ट्रॉनिक व वर्तन, मोटरसाइकिल सहित अन्य दुकानें ग्राहकों के स्वागत के लिये सज-धज कर तैयार हैं. दुकानों को तोरणद्वार, पुष्पमाला, फूल की लडियां, […]
दीपावली से ठीक दो दिन पहले शुक्रवार को धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस दिन आयुर्वेद के देवता भगवान धनवंतरी के जन्तोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी, धन के देवता भगवान कुबेर व भगवान धनवंतरी के पूजा को महत्वपूर्ण माना जाता है.
इसके अलावा धनतेरस के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा भी की जाती है. धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण, वर्तन की खरीदारी शुभ मानी जाता है. हाल के वर्षों में इस मौके पर फर्नीचर, झाडू, नये वाहन सहित अन्य सामान की खरीदारी का चलन भी काफी बढ़ा है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक कार्तिक माह के 13 वीं तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.
इस साल 25 अक्तूबर को शाम सात बजकर आठ मिनट से त्रयोदिशी तिथि आरंभ हो रही है. जो 26 अक्तूबर दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर खत्म होगा. इस कारण धनतेरस के दिन शाम सात बजकर आठ मिनट से रात आठ बजकर 13 मिनट का समय पूजा अर्चना के लिये शुभ माना गया है. इस महत्वपूर्ण मौके को लेकर खरीदारी की प्रकिया शुरू हो चुकी है.
इसे लेकर बाजारों में चहल-पहल व रौनक बनी हुई है. हालांकि गत वर्ष की तुलना में बाजारों में महंगाई का असर दिखता है. लेकिन त्योहार की खुशियां व उत्साह के आगे यह फीका साबित हो रहा है. कहीं सेल तो कहीं लुभाने वाली स्कीमों के साथ खरीदारों को आकर्षित करने का प्रयास हो रहा है.
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपलब्ध है आकर्षक ऑफर : धनतेरस पर खरीदारी के महत्व को देखते हुए हर तरफ आकर्षक ऑफरों की भरमार है. पारंपरिक रूप से इस दिन सोने-चांदी के आभूषण व वर्तन अहम मानी जाती है.
इसलिये आभूषण की कई दुकानें सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान की दरों में विशेष रियायत दे रहे हैं. तो स्टील के दामों में आयी कमी के कारण धनतेरस पर दुकानदार अच्छी बिक्री की उम्मीद लगाये बैठे हैं. सोने के दाम में आयी तेजी के बावजूद इसके प्रति लोगों का आकर्षण यथावत बना हुआ है.
विक्रेताओं ने इस बार लेटेस्ट डिजायनर कलेक्सन ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं. इस पर जीरो मेकिंग चार्ज, आकर्षक उपहार सहित एक से अधिक चीजों की खरीदारी पर विशेष छूट ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं.
इसी तरह वाहन मार्केट भी धनतेरस की खास तैयारी में लगभग सभी नामचीन बाइक कंपनियां ग्राहकों को ईएमआई व फ्री इंश्योरेंस जैसे शानदार ऑफर दे रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भी ग्राहकों को विशेष छूट मिल रहे हैं.
सोने-चांदी के आभूषण के बजाय सिक्कों की मांग ज्यादा
आभूषण व्यवसायियों की मानें तो पहले धनतेरस के मौके पर सोने व चांदी के बने देवी-देवताओं के प्रतिमाओं की काफी बिक्री होती थी. इसके बाद इसमें सोने-चांदी के आभूषण भी शामिल हो गया. हाल के सालों में बिक्री के ट्रेंड पर गौर करें तो अब सोने या चांदी के सिक्कों की मांग अन्य किसी चीज से ज्यादा रहती है.
बाजारों में इसे लेकर खास तैयारी है. बाजार में सोना लगभग 39 हजार रुपये प्रति दस ग्राम व चांदी लगभग 450 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव मिल रहे हैं. चांदी के पुराने सिक्कों के लिये ग्राहकों को कुछ ज्यादा रकम अदा करने पड़ रहे हैं. आमतौर पर चांदी के सिक्के 500 से 700 रुपये और सोने के सिक्कों के लिये पांच हजार या इससे अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं.
बल्ब, झालर, दीप व प्रतिमाओं का बाजार भी गुलजार
दीपावली को लेकर घरों के साज-सज्जा का सिलसिला शुरू हो गया है. इसे लेकर इलेक्ट्रॉनिक बल्ब व रंगीन झालरों की बाजार में काफी मांग है. ऐसे में माटी के बने दीये की चमक थोड़ी फीकी जान पड़ती है. बाजार में पटाखा के कई अस्थायी दुकान खुल चुके हैं.
तो लक्ष्मी-गणेश, शिव-पार्वती सहित अन्य प्रतिमाओं की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है. पटाखा के दाम आसमान छू रहे हैं. इसे लेकर इसका बाजार थोड़ा मंदा जरूर है. लेकिन कारोबारियों की मानें तो अभी दीपावली में एक दिन का वक्त शेष है. दीपावली तक अच्छी बिक्री की उम्मीद वे जाहिर करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement