अररिया : नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ में नाली-गली योजनांतर्गत मंगलवार को दो सड़क का शिलान्यास वार्ड पार्षद दीपा आनंद, मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. प्रभाकर मंजिलवार के घर से विमल गुप्ता के घर तक सड़क निर्माण कार्य के एकरारनामा की राशि 23,47,415.00 रुपये है. जबकि पीसीसी सड़क से अवधेश मिश्रा के घर होते हुए विजय मिश्रा के कामत तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, की एकरारनामा की राशि 24,37,106.00 है. वार्ड पार्षद दीपा आनंद ने कहा कि वार्ड 09 का क्षेत्रफल तथा आबादी नगर परिषद अररिया में अन्य वार्डों के अपेक्षा सबसे ज्यादा है.
BREAKING NEWS
नाली-गली योजना के तहत दो सड़कों का शिलान्यास
अररिया : नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ में नाली-गली योजनांतर्गत मंगलवार को दो सड़क का शिलान्यास वार्ड पार्षद दीपा आनंद, मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. प्रभाकर मंजिलवार के घर से विमल गुप्ता के घर तक सड़क निर्माण कार्य के एकरारनामा की राशि 23,47,415.00 रुपये […]
खासकर भूदान तथा कृष्णापुरी में नये बसावट वाले इलाकों में सड़कों के निर्माण की आवश्यकता है. इस मौके पर मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय ने कहा कि नगर परिषद अररिया के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हूं. इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता अविनाश आनंद, वार्ड पार्षद श्याम कुमार मंडल, सुमित कुमार ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुजाहिद आलम, मुच्चू पासवान, शशिभूषण झा के अलावा वार्ड वासी प्रमोद कुमार, शैलेन्द्र झा, दीनबंधु झा, कुमार मंगलम, दीपशेखर, राजा यादव, धीरेंद्र सिंह, मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement