14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बच्चा चोर के संदेह में महिला सहित दो की पिटाई

फारबिसगंज : सिमराहा थानाक्षेत्र के शुभंकरपुर के समीप रविवार रात भीड़तंत्र ने बच्चा चोर के संदेह में एक महादलित युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची सिमराहा पुलिस ने गभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी […]

फारबिसगंज : सिमराहा थानाक्षेत्र के शुभंकरपुर के समीप रविवार रात भीड़तंत्र ने बच्चा चोर के संदेह में एक महादलित युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची सिमराहा पुलिस ने गभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने त्वरित उपचार प्रारंभ कर गभीर रूप से घायल युवक के स्वास्थ्य में सुधार लाया.

बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल महादलित युवक मुन्ना कुमार ऋषिदेव पिता जागेश्वर ऋषिदेव (19) बरदाहा पूरब टोला वार्ड 09 का रहने वाला है. घटना के बाबत बताया जाता है कि जिस महादलित युवक की भीड़तंत्र ने सिमराहा थानाक्षेत्र के शुभंकरपुर के समीप बच्चा चोर के संदेह में पिटाई की, वह उस गांव का दामाद है. वह अपनी ससुराल जा रहा था.
बताया जाता है कि उक्त पीड़ित महादलित युवक मुन्ना कुमार की शादी शुभंकरपुर वार्ड संख्या सात में ही शनिचर ऋषिदेव की पुत्री शुशीला के साथ हुई है. वह अपनी ससुराल जा रहा था. उसे क्या पता था कि जिस गांव में उसकी ससुराल है, ससुराल जाने के समय रात में भीड़तंत्र का वह शिकार हो जायेगा. हालांकि अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवक के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.
जबकि लोगों ने ये भी बताया कि भीड़तंत्र ने चोर के संदेह में जिसकी जमकर पिटाई की है, वह थोड़ा मंदबुद्धि लग रहा था. इस बाबत सिमराहा थनाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि यदि गंभीर रूप से घायल या उसके पीड़ित परिजन लिख कर देते हैं तो प्राथमिकी दर्ज कर इस प्रकार के कृत्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि वैसे भी पुलिस मामले जांच में जुटी है, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें