अररिया : दिल्ली में आगामी चा र सितंबर से 14 सितंबर तक एशियन जूनियर चेस चैंपियनशिप खेला जायेगा. जिसमें विश्व के पांच देश के चेस खिलाड़ी भाग लेने जा रहा है. जिसमें कुल 42 खिलाड़ियों का शतरंज खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
Advertisement
एशियन जूनियर चेस चैंपियनशिप खेलने के लिए गौरव-सौरव दिल्ली हुए रवाना
अररिया : दिल्ली में आगामी चा र सितंबर से 14 सितंबर तक एशियन जूनियर चेस चैंपियनशिप खेला जायेगा. जिसमें विश्व के पांच देश के चेस खिलाड़ी भाग लेने जा रहा है. जिसमें कुल 42 खिलाड़ियों का शतरंज खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें अररिया शिवपुरी मोहल्ला निवासी अंतरराष्ट्रीय चेस खिलाड़ी कुमार गौरव व सौरव आनंद […]
इसमें अररिया शिवपुरी मोहल्ला निवासी अंतरराष्ट्रीय चेस खिलाड़ी कुमार गौरव व सौरव आनंद का भी चयन हुआ है. दोनों भाई मंगलवार को एशियन जूनियर चेस चैंपियनशिप खेलने के लिए दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान अररिया के कई बुद्धिजीवी उन्हें आशीर्वाद देने के लिए उनके घर पहुंचे. कुमार गौरव व सौरभ आनंद ने बताया कि दिल्ली के एक होटल में चार सितंबर से 14 सितंबर के बीच एशियन जूनियर चेस चैंपियनशिप खेला जायेगा.
जिसमें बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, भारत, उज्बेकिस्तान देश के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें कुल पांचो देश से 42 खिलाड़ी शतरंज खेलेंगे. जिसमें इसमें दोनों भाई सौरभ व गौरव शामिल हैं. उनके पिता दीनानाथ दिवाकर ने बताया कि गौरव सौरव इससे पूर्व दर्जनों देश के साथ खेल कर शतरंज खेल कर पहला स्थान प्राप्त कर चुके हैं. जिससे भारत का नाम कई देशों में हाशिल कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement