21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी के नाम पर कोडिनयुक्त कफ सिरप बेच रही ”भौजी”, वीडियो वायरल

हाल ही में उसके विरुद्ध आवाज उठाने वाले एक युवक को गलत धाराओं में भेजवा चुकी है जेल एसपी ने कहा-मेरे नाम का किया जा रहा दुरुपयोग, आरोपी महिला पर करायी जायेगी प्राथमिकी दर्ज अररिया : एसपी ईमानदार हैं यह चर्चा जरूर होती है. उनकी ईमानदारी की हकीकत यही है कि थानेदारों को अपने काम […]

  • हाल ही में उसके विरुद्ध आवाज उठाने वाले एक युवक को गलत धाराओं में भेजवा चुकी है जेल
  • एसपी ने कहा-मेरे नाम का किया जा रहा दुरुपयोग, आरोपी महिला पर करायी जायेगी प्राथमिकी दर्ज
अररिया : एसपी ईमानदार हैं यह चर्चा जरूर होती है. उनकी ईमानदारी की हकीकत यही है कि थानेदारों को अपने काम करने का तरीका बदल कर लोगों की बात सुननी पड़ रही है. ऐसे में इमानदार एसपी के नाम कैसे बदनाम हों करने की साजिश भी अभी चल रही है. इसी क्रम में सोमवार को कोडिनयुक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार करने वाली एक भौजी नामक महिला का वीडियो वायरल हुआ है.
जिस वीडियो में महिला ने बाल-बच्चों व पेट के लिए नशे का कारोबार करने की बात कबूली. लेकिन एक बात उसने गलत कह डाली कि जिले की एसपी उन्हें इस धंधे को करने की मौन सहमति दे रही है. एसपी का नाम लेकर ये तक कह डाला कि एसपी जानती हैं कि नशे का कारोबार हो रहा है. लेकिन पुलिस से नजरें बचाकर करने का आदेश दी हैं.
एसपी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि अगर नशे का दवा बेचते हुए प्लॉट पर पकड़ाये तो नहीं छोड़ेंगे. बहरहाल इन मामलों पर जब एसपी की प्रतिक्रिया ली गयी तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर वीडियो में उनका नाम बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही.
जिले में नहीं थम रहा है नशे का कारोबार
एसपी कहीं भी घूमने नहीं जाती है. दारोगा के दिशा निर्देश पर ही काम करती है. जनप्रतिनिधि का भी सम्मान नहीं करती है. आम लोगों से भी उनका ताल्लुकात नहीं है. अररिया में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. चाय व पान दुकान पर खुलेआम कोरेक्स की बिक्री हो रही है. अगर पुलिस की मौन सहमिति नहीं है तो फिर जिले में नशा का कारोबार कैसे फल फूल रहा है. सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल व बंगाल से शराब की खेप आ जा रही है.
तस्करी चरम पर है. गरीब आदमी को जेल भेजा रहा है व अमीर आदमी रसूखदार लोगों को छोड़ दिया जाता है. एसपी की लापरवाही से जिले में क्राइम का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है. शराब तस्करों की चांदी कट रही है. जल्द ही जिले की इन हालात पर मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करूंगा.
प्रदीप कुमार सिंह, सांसद
नाम का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध की जायेगी प्राथमिकी दर्ज
नशे में संलिप्त लोगों के द्वारा उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है. जबकि यह सरासर गलत है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वैसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
धूरत शायली, एसपी अररिया
सफेदपोश व खाकी के मेल के बिना नशा का कारोबार चल पाना असंभव : प्रसेनजीत कृष्णा
इधर वीडियो को मीडिया को उपलब्ध कराकर विज्ञप्ति के माध्यम से आरटीआई एक्टिविस्ट सह बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रसेनजीत कुष्णा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जिले में अवैध नशा का कारोबार किस तरह फल फूल रहा है यह किसी से छुपा नही है.
मोर्चाध्यक्ष ने कहा है कि नशा का कारोबार का बड़ा गिरोह है जो एक टीम की तरह काम कर रहा है. इस टीम में कई बड़े बड़े सफेदपोश लोग शामिल हैं व इस धंधे को चार चांद तब लग जाता है जब सफेद कुर्ता को खाकी का साथ मिल जाता है. श्री कृष्ण ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वीडियो में बोल रही यह महिला का नीक नेम भौजी है.
यह चंद्रा चौक के अगल-बगल में चाय का दुकान चलाती है. इनके द्वारा एक निर्दोष व्यक्ति पप्पू यादव को 354 बी लगाकर जेल भेजवा दिया गया. जबकि यह महिला नशीली दवा का धंधा करती है. इनका कहना है की एसपी मैडम का कहना है की धंधा को गुप्त तरीके से करिए, हमलोग(एसपी) को भी नजर अंदाज करके चलते हैं. लेकिन सामने में आइयेगा या खुलकर नशा बेचियेगा तब दिक्कत होगा. इस महिला ने खुद इस बात का कबूलनामा किया.
उसने वीडियो में कहा कि अपने बच्चे को पालने के लिए 10-20 बोतल नशा का व्यापार करती है. तीन मिनट का यह वीडियो अपने आप मे बहुत कुछ बयां कर रहा है. मोर्चाध्यक्ष ने कहा है कि समाज का एक लड़का जिसका नाम पप्पू यादव है ने जब इसके इस धंधे के विरोध में शिकायत किया व इस महिला पर कार्रवाई कराना चाहा तो उसकी बात पुलिस पदाधिकारी ने भी नहीं सुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें