अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें मानसिक रूप से बीमार व मानसिक दिव्यांग व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं बरतने का निर्देश दिया गया. इस जागरूकता शिविर के पैनल अधिवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि मानसिक व दिव्यांग लोगों के लिए विधिक सेवाएं योजना के तहत जागरूकता शिविर लगाया गया.
Advertisement
मानसिक रोगी से दुर्व्यवहार करने पर होगी कार्रवाई
अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें मानसिक रूप से बीमार व मानसिक दिव्यांग व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं बरतने का निर्देश दिया गया. इस जागरूकता शिविर के पैनल अधिवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि मानसिक व दिव्यांग लोगों के […]
जिसके तहत लोगों को यह बताया गया कि मानसिक रोग उपचार योग है. इसलिए मानसिक रोग अथवा मानसिक दिव्यांग व्यक्ति के साथ कोई भी भेदभाव नहीं बरता जाना है. कहा कि मानसिक रोगियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया बरतने वाले व्यक्ति उनके परिजन ही क्यों नहीं हों, उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इसलिए ऐसा करने का कानून किसी को अधिकार नहीं देती है.
मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को इलाज के साथ-साथ यह भी बताना है कि उनके घर या आस-पास में कोई भी मानसिक दिव्यांग व्यक्ति अगर हो तो उसके साथ बगैर किसी भेदभाव के उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाये. या फिर अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दें. अगर कोई भी व्यक्ति मानसिक रोगियों के साथ भेदभाव करता है तो उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement