अररिया : जिले में गैर मानक नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी की खबर प्रभात खबर के अंक में शनिवार को प्रमुखता से छपने के बाद जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लिया है. खबर छपने के बाद जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन से 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है.
Advertisement
गैरमानक संचालित नर्सिंग होम व पैथोलॉजी की तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट
अररिया : जिले में गैर मानक नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी की खबर प्रभात खबर के अंक में शनिवार को प्रमुखता से छपने के बाद जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लिया है. खबर छपने के बाद जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन से 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. बता दें कि इन दिनों […]
बता दें कि इन दिनों स्वास्थ्य विभाग गैर मानक संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी बंद कराने में स्वास्थ्य विभाग विफल साबित हो रहे हैं. जिसे शनिवार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापने के बाद जिला पदाधिकारी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा से 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिला भर में 30 पैथोलॉजी, 17 क्लीनिक, 22 नर्सिंग होम, 17 अल्ट्रासाउंड सेंटर ही मात्र स्वास्थ विभाग की ओर से निबंधन कराया गया है. बाकी बाद कोई भी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर निबंधन नहीं है.
इस कारण निजी नर्सिंग होम में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता है. जबकि कई बार निजी नर्सिंग होम में मौत हो जाने के बाद ही कार्रवाई स्वास्थ विभाग की ओर से नहीं की जाती है. जानकार बताते हैं कि स्वास्थ विभाग से मिलीभगत के कारण ही जिले में अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी सेंटर संचालित हो रहा है. इतना ही नहीं जबकि इसके लिए स्वास्थ विभाग को अवैध नर्सिंग होम आदि जगहों से कमीशन तक मिलने की बात जानकार बताते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement