28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार की निगरानी में महाराजगंज का थाना क्षेत्र

महाराजगंज : थाना क्षेत्र में 54 गांव व नगर पंचायत क्षेत्र में 14 वार्ड है. धरातल पर प्रथम दृष्टया सरकारी स्तर पर थाना पुलिस को सूचना देना चौकीदर की जिम्मेदारी होती है. पूर्व में प्रत्येक गांव में एक चौकीदार सरकारी मशीनरी का काम करता था, लेकिन धीरे-धीरे रिटायर होते गये. नयी बहाली हुई नहीं, आधुनिक […]

महाराजगंज : थाना क्षेत्र में 54 गांव व नगर पंचायत क्षेत्र में 14 वार्ड है. धरातल पर प्रथम दृष्टया सरकारी स्तर पर थाना पुलिस को सूचना देना चौकीदर की जिम्मेदारी होती है. पूर्व में प्रत्येक गांव में एक चौकीदार सरकारी मशीनरी का काम करता था, लेकिन धीरे-धीरे रिटायर होते गये. नयी बहाली हुई नहीं, आधुनिक संसाधन भी चौकीदारों को उपलब्ध नहीं हुआ, जिससे सुरक्षा में सेंध होने लगी.

महाराजगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मिला कर कुल 15 बैंक हैं, जिनकी सुरक्षा थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस तंत्र की छोटी इकाई चैकीदार तक है. थाना में थानाध्यक्ष के अलावा पांच एसआइ व पांच एएसआइ हैं.
थाना क्षेत्र की सुरक्षा थानाध्यक्ष के लिए चुनौती होती है, लेकिन पर्याप्त संसाधन व स्व विवेक से थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र के समस्यायों से निबटने पड़ते है. 12 चौकीदारों में 5 चौकीदारों की ड्यूटी ग्रमीण क्षेत्र के बैंकों पर लगायी जाती है. एक इंस्पेक्टर ऑफिस में में काम करता है, शेष 06 चौकीदार थाना के विशेष काम करते हैं. सीवान मुख्यालय , कोर्ट, एसडीपीओ कार्यालय में डाक पहुंचाने , क्षेत्र में विशेष सूचना पहुंचाने का काम करते है.
बताया जाता है कि एक चौकीदार के जिम्में 4 -5 गांव की सूचना व निगरानी की जिम्मेदारी है. इनकी संख्या बल कम होने से चौकीदारों को ढेर सारी परेशानी झेलनी पड़ती है. बताया जाता है, कि पुलिस अधिकारी अधिकांश समय फाइलों को लेकर कोर्ट व अपने बड़े अधिकारियो के कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. इस स्थिति में सामाजिक सुरक्षा के साथ वाद-विवाद संभालना भी थानाध्यक्ष के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
क्या कहते हैं अधिकारी
संबंधित समस्याओं की जानकारी जिला के अधिकारियों को दी जाती रहती है. हाल-फिलहाल जो संसाधन व पुलिस मशीनरी उपलब्ध है. उससे काम किया जाता है.
हरीश शर्मा, एसडीपीओ, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें