नरपतगंज : नरपतगंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार देर रात जान जोखिम में डालकर नरपतगंज फारबिसगंज एनएच 57 पंचगछिया चौक के समीप इंडिगो कार से 360 बोतल नेपाली शराब के साथ कार सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
360 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
नरपतगंज : नरपतगंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार देर रात जान जोखिम में डालकर नरपतगंज फारबिसगंज एनएच 57 पंचगछिया चौक के समीप इंडिगो कार से 360 बोतल नेपाली शराब के साथ कार सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ के दौरान पुलिस […]
जहां पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी. हालांकि जांच के दौरान गिरफ्तार तस्कर भी शराब के नशे में पाया गया. मेडिकल जांच में भी उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार तस्कर में सुपोल जिला के राघोपुर थाना के गिरीपट्टी गांव निवासी कांति कुमार पिता स्वर्गीय अतर नारायण यादव शामिल हैं.
जानकारी अनुसार बुधवार रात टाटा इंडिगो कार संख्या बीआर इन 4638 से शराब तस्कर भारी मात्रा में नेपाल से शराब तस्करी कर लौट रहा था. एनएच 57 के रास्ते राघोपुर की ओर जा रहा था. पुलिस के पूर्व से इस बात की सूचना थी. सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सुनील कुमार एनएच 57 के पंचगछिया चौक पर नाकाबंदी कर इंडिगो कार को जब्त कर लिया.
पुलिस की नाकाबंदी को देखकर चालक सहित तस्कर ने भागने का प्रयास किया. उसके वाहन के चपेट में आने के क्रम में कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. बावजूद जान को जोखिम में डालकर पुलिस ने इंडिगो कार से 360 बोतल नेपाली शराब को जब्त करने में सफल हुए. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं तस्करी में प्रयुक्त इंडिगो कार को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement