13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

अररिया : बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने एनएच 57 पर टोल प्लाजा के पास पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस क्रम में सड़क किनारे कई छायादार पेड़ लगाये गये. मौके पर डीएफओ आर एन झा, रेंजर हेमचंद्र मिश्रा, वनपाल दिलीप कुमार सिंह, प्रभात कुमार मिश्रा, […]

अररिया : बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने एनएच 57 पर टोल प्लाजा के पास पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस क्रम में सड़क किनारे कई छायादार पेड़ लगाये गये. मौके पर डीएफओ आर एन झा, रेंजर हेमचंद्र मिश्रा, वनपाल दिलीप कुमार सिंह, प्रभात कुमार मिश्रा, डीपी मेहता, फारेस्ट गार्ड एसपी दुबे, राहुल सहित अन्य वन कर्मी मौजूद थे.

सार्थक फाउंडेशन ने किया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सार्थक फाउंडेशन द्वारा अररिया कॉलेज अररिया परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. कौशल युवा कार्यक्रम केंद्र के छात्रों के सहयोग से शिवपूरी मोहल्ला से अररिया कॉलेज तक रैली निकाली गयी. इस मौके पर कॉलेज के प्रो अशोक कुमार पाठक, संस्था के संस्थापक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अरविंद कुमार विश्वास सहित छात्रों ने भी पौधारोपण किया. इस मौके पर ज्योतिर्भय कुमार, विकास कुमार, छोटू कुमार मौजूद थे.
जीविका ने किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जीविका दीदियों ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. पर्यावरण का स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जीविका सदस्यों ने अपने घर के आसपास व खुले स्थानों पर फलदार पेड़ लगाते हुए पांच सालों तक इसके नियमित निगरानी का संकल्प लिया. जीविका के बीपीएम धनंजय कुमार ने कहा कि आधौगिकी करण के कारण हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने किया पौधारोपण : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की जिला संचालिका राजयोगिनी बीके उर्मिला बहन ने पौधारोपण के पश्चात सभी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज पूरे संसार प्रकृति प्रदूषित हो चुका है. जो सारी बीमारियों का जड़ है जो दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
अगर इससे मुक्ति चाहते हैं तो आज हम यह संकल्प ले कि हम सभी एक-एक पौधा लगायेंगे. इससे प्रदूषण से बचा जा सकता है. यह कोई बड़ी बात नहीं है कि आने वाला समय और भयावह होगा. इस मौके पर बैंक कर्मी संजय गुप्ता, शांति बहन, रूची बहन, विष्णुदेव राम, अन्नु गुप्ता, राजमुनी साह, शंभु सिंह, शर्मिला गुप्ता उपस्थित थे.
अभाविप ने किया पौधरोपण : अभाविप नगर इकाई अररिया की ओर से पर्यावरण दिवस के अवसर पर अररिया महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर परिषद के पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हम सभी के लिए ऐसा दिन है जब हम अपने पर्यावरण का जिम्मा अपने हाथों में ले सकें.
समारोह को संबोधित करते हुए परिषद के जिला संयोजक दीपक कुमार ने परिषद कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम दौ पौधे सभी लोग जरूर लगायें. समारोह में डॉ अशोक पाठक, अजीत रंजन, गोविंद कुमार मंडल, रोहित कुमार यादव, कन्हैया कुमार मिश्रा, राहुल कुमार गुप्ता, टेक नारायण यादव, अशोक कुमार, अंकित कुमार, रॉकी कुमार आदि उपस्थित थे.
याद किये गये जुगल सिंह
सिमराहा. आरटी मोहन पंचायत अंतर्गत गुरम्ही गांव में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर समस्त ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमेसा तत्पर रहने वाले स्वर्गीय जुगल सिंह को याद श्रद्धापूर्वक याद किया. कुछ साल पहले गुरम्ही निवासी जुगल सिंह ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदुषण की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए अपने गांव में दुर्लभ आयुर्वेदिक पौधे सहित फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगर पहल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें