Advertisement
ट्राइ साइकिल दिला दीजिये साहेब, पढ़ाई हो रही है बाधित
अररिया : सिकटी प्रखंड के डेढ़ागाछ वार्ड संख्या 14 निवासी प्रवीण कुमार कक्षा नौ का छात्र है. प्रवीण अपने दोनों पैरों से शत प्रतिशत विकलांग है. चलने-फिरने से लाचार प्रवीण की पढ़ाई लिखाई उसकी दिव्यांगता के कारण बाधित हो रही है. वह समय पर स्कूल नहीं जा सकता है. स्कूल देर से पहुंचने के कारण […]
अररिया : सिकटी प्रखंड के डेढ़ागाछ वार्ड संख्या 14 निवासी प्रवीण कुमार कक्षा नौ का छात्र है. प्रवीण अपने दोनों पैरों से शत प्रतिशत विकलांग है. चलने-फिरने से लाचार प्रवीण की पढ़ाई लिखाई उसकी दिव्यांगता के कारण बाधित हो रही है. वह समय पर स्कूल नहीं जा सकता है. स्कूल देर से पहुंचने के कारण हर दिन उसे स्कूली शिक्षकों के डांट-फटकार का सामना करना पड़ता है.
स्कूल व ट्यूशन आने-जाने में हो रही परेशानी से प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए उन्होंने कई बार ट्राइ साइकिल के लिए अधिकारियों से गुहार लगायी. लेकिन उसकी इस छोटी सी मांग पर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की उदासीनता बनी रही. जब कभी प्रवीण प्रखंड कार्यालय ट्राइ साइकिल की अपनी मांग को लेकर पहुंचता तो वहां के अधिकारी उसे डांट फटकार कर वापस भेज देते. कहीं से कोई मदद नहीं मिलता देख प्रवीण किसी तरह कुछ पैसों का का जुगाड़ कर सोमवार को समाहरणालय पहुंचा.
ट्राइ साइकिल की मांग को लेकर प्रवीण जिलाधिकारी से मिल कर मदद की गुहार लगाना चाहता था. लेकिन जिलाधिकारी की व्यस्तता के कारण उसे उनसे मिलने नहीं दिया गया. समाहरणालय परिसर में किसी की सलाह पर वह सामाजिक सुरक्षा कोषांग पहुंचा. जहां उसे दोबारा संबंधित मामले को लेकर बीडीओ से मिलने की नसीहत देकर भेज दिया गया. विकलांग प्रवीण मायूस होकर अपने घर लौट गया. लौटने के क्रम में प्रवीण ने कहा कि उम्मीद तो लोगों ने दी है कि प्रखंड प्रशासन उसे ट्राइ साइकिल उपलब्ध करा देगा. लेकिन इस पर यकीन करना मेरे लिये मुश्किल हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement