फारबिसगंज : सात नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को सिरिस्ता कार्यों के प्रशिक्षण के लिए रविवार को फारबिसगंज थाने में थानाध्यक्ष शिवशरण साह के समक्ष योगदान दिया. बताया जाता है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित ज्ञापन संख्या 02/17 के अंतर्गत नव नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों के लिए सिरिस्ता कार्य प्रशिक्षण के के लिए योगदान दिया.
योगदान देने वाले सभी सातों नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षको में मुख्य रूप से शिवम कुमार सुमन, राजेश कुमार ठाकुर, अमित कुमार साह, रविंद्र ततमा, विकास कुमार यादव, अजय कुमार भारती, प्रभाकर कुमार झा सहित अन्य शामिल हैं.
ये सभी नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक फारबिसगंज प्रखंड के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बताये जाते हैं. योगादान करने वाले उक्त सभी सातों नव नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठाकर प्राथमिकी दर्ज करने, सीडी पार्ट टू, खतियान, डायरी लिखने की तकनीकी जानकारियां सहित अन्य कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये.