अररिया : नगर परिषद अररिया के वार्ड संख्या 05 व 06 के टैक्स कलक्टर ने होल्डिंग मद में लोगों से वसूले गये 2.03 लाख रुपये को अंतत: नप के खाते में जमा करा दिया है. विदित हो कि प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखकता से साथ प्रकाशित किया था. पूछे जाने पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की थी.
Advertisement
टैक्स कलक्टर ने जमा की 2.03 लाख की राशि
अररिया : नगर परिषद अररिया के वार्ड संख्या 05 व 06 के टैक्स कलक्टर ने होल्डिंग मद में लोगों से वसूले गये 2.03 लाख रुपये को अंतत: नप के खाते में जमा करा दिया है. विदित हो कि प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखकता से साथ प्रकाशित किया था. पूछे जाने पर नप के […]
हालांकि उन्होंने यह कहा था कि टैक्स कलक्टर वसीम अख्तर के बर्खास्तगी का आदेश निकाल दिया गया है. खबर छपने के बाद टैक्स कलक्टर ने होल्डिंग मद की टैक्स की राशि का नप के टैक्स दारोगा मो असलम को जमा करा दिया है. ऐसा नप के ईओ ने कहा है.
क्या है मामला . नगर परिषद अररिया के वार्ड संख्या 05 व 6 के टैक्स कलक्टर मो वसीम अख्तर ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के मार्च क्लोजिंग के दौरान वसूले गये लगभग 2.03 लाख रुपये को निर्धारित अवधि तक जमा नहीं किया. इसके बाद नप के ईओ ने पहले तो उनसे स्पष्टीकरण पूछा, फिर उन्हें दूसरे पत्र के माध्यम से चेतावनी दिया.
इसके बाद 06 मई 2019 जारी कर टैक्स कलक्टर के बर्खास्तगी का आदेश भी निर्गत कर दिया. हालांकि जब 08 मई को प्रभात खबर ने इस मामले को उठाया तो टैक्स कलक्टर ने होल्डिंग टैक्स की राशि जिसमें से वे दो चरणों में पहले ही 76 हजार व 51 हजार रुपये जमा कर दिये थे. साथ ही शेष बचे 76 हजार रुपये को भी नप के टैक्स दारोगा मो असलम के पास जमा करा दिया.
चेतावनी देकर छोड़ा
टैक्स कलक्टर मो वसीम अख्तर ने होल्डिंग टैक्स के सभी राशि को टैक्स दारोगा मो असलम के पास जमा करा दिया है. इसलिए उन्हें अंतिम चेतावनी देकर छोड़ा गया है. आगे ऐसा मामला सामने आने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
दीनानाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement