18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

फारबिसगंज : फारबिसगंज के अमराहा गांव में जलावन लाने जा रही एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला समाने आया है. पीड़िता के पिता ने संबंधित मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि बीते 30 […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज के अमराहा गांव में जलावन लाने जा रही एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला समाने आया है. पीड़िता के पिता ने संबंधित मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि बीते 30 अप्रैल को उनकी नाबालिग बेटी जलावन चुनने घर से बाहर गयी थी.

खेत में जलावन चुनता देख गांव के 45 वर्षीय मिथिलेश कामती पिता लक्ष्मी कामती नामक व्यक्ति ने जबरन उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने लगा. बगल से गुजर रही गांव की एक महिला की नजर जब इस पर पड़ी तो उसने किसी तरह उक्त व्यक्ति के चुंगल से किसी तरह नाबालिग को मुक्त कराया. बेहोशी के आलम में नाबालिग को इलाज के लिए महिला चिकित्सक के पास ले जाया गया.
संबंधित मामले की जानकारी थाना को देने में हुई देरी के लिए इसे वजह बताया गया है. दुष्कर्म का मामला सामने आने के तुरंत बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने दोषी के गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान का संचालन किया. छापामारी अभियान में दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का इलाज फिलहाल जारी है.
पीड़ित नाबालिग गांव के ही सरकारी विद्यालय में कक्षा सप्तम की छात्रा है. दुष्कर्म मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपी ने खुद पर लगे आरोप को निराधार बताया. उसने कहा कि जमीनी विवाद के कारण साजिश के तहत उन्हें मामले में फंसाया जा रहा है. मामले में डीएसपी ने कहा कि पीड़ित नाबालिग के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें