29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े दो घरों को बनाया निशाना, 16.5 लाख की चोरी

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े दो घरों को निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने काली मेला रोड वार्ड संख्या सात निवासी अरराहा के मुखिया सह राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के बंद पड़े घर को निशाना बनाते […]

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े दो घरों को निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने काली मेला रोड वार्ड संख्या सात निवासी अरराहा के मुखिया सह राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की.

पीड़ित श्री यादव ने बताया कि वे सपरिवार शाम में गांव गये ही थे कि रात में अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला व कब्जा काटकर अंदर प्रवेश किया और गोदरेज व चार अटैची आदि को तोड़कर जेवरात व कीमती वस्त्र की चोरी कर ली. चोरी की घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है.
यह है मामला
मेसर्स चक्रवर्ती इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर विकास चंद्र यादव ने अपने काली मेला रोड वार्ड संख्या 07 में अवस्थित जमीन को सेंट्रल बैंक में मॉर्गेज कर वर्ष 2012 में 73 लाख रुपया ऋण लिया था, जो ऋण की राशि बढ़ कर लागभग एक करोड़ हो जाने के बाद सरफेसी एक्ट के तहत बैंक अधिकारियों ने बीते 30 जुलाई 2018 को उनके उक्त भूमि पर बने मकान को सील कर दिया था.
तब गृहस्वामी के पुत्र व महिलाओ ने बैंक से कुछ समय देने और राशि को अदा कर देने का गुहार लगाते रहे थे, लेकिन बैंक अधिकारियों ने किसी की एक नजे सुनी और उक्त मकान को सील कर दिया था. बताया जाता है कि उक्त सील मकान में ही गृहस्वामी का सारा सामान रह गया था, जिसके बाद बैंक से सेटलमेंट का बात चल ही रही थी कि उक्त सील मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया.
सेंट्रल बैंक ने सील किया था विकासचंद्र यादव का घर
शहर के काली मेला रोड वार्ड संख्या सात स्थित मेसर्स चक्रवर्ती इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर विकास चंद्र यादव के मकान को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 30 जुलाई 18 को सील किये जाने के बाद उक्त सील मकान में भी अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की है.
इस संदर्भ में श्री यादव के पुत्र बताया कि जिस समय बैंक ने उनके मकान को सील किया था, उस समय उनके घर का एक भी सामान नहीं निकाला गया था व घर के महिलाओं के सभी जेवर घर में ही थे. बैंक के द्वारा घर सील कर दिया गया था. सेटलमेंट की बात चल रही थी.
अचानक बैंक द्वारा सील उनके घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बना कर उनके घर में पांच कमरा, तीन गोदरेज व लॉकर को तोड़कर भीषण चोरी कर ली. बताया गया कि इस चोरी की घटना में उनके घर से अज्ञात चोरों ने करीब 15 लाख रुपये के जेवर जेवरात व कीमती वस्त्र सहित अन्य सामानों की चोरी की है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अरुण यादव व विकासचंद्र यादव के घर उनके शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इस मौके पर सुधीर कुमार सिंह, विष्णु कुमार यादव, सुशील महतो, डॉ गजेंद्र कुमार, राहुल कुमार सहित आस-पास के लोगों ने उनके घर पहुंच कर घटित घटना की जानकारी ली. जबकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के सअनि रामावतार राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पहुंच कर दोनो के घर चोरी की घटना की जानकारी ली और मामले के जांच में जुट गये हैं. जबकि घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें