19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित जी बताईं न नामांकन कब करीं…

मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया : राहु काल तो नहीं, कौन सा कपड़ा पहन कर नामांकन करने जाऊं. क्या खाना शुभ रहेगा. जितने मुंह उतने ही सलाह भी मिल रहे हैं. यह सब नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त के तलाश के लिए भी प्रत्याशी के अंदर बैचेनी बनी हुई है. उनके मन में कई सवाल कौंध […]

मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया : राहु काल तो नहीं, कौन सा कपड़ा पहन कर नामांकन करने जाऊं. क्या खाना शुभ रहेगा. जितने मुंह उतने ही सलाह भी मिल रहे हैं. यह सब नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त के तलाश के लिए भी प्रत्याशी के अंदर बैचेनी बनी हुई है. उनके मन में कई सवाल कौंध रहे हैं. जिले में तीसरे चरण के नामांकन का आगाज 28 मार्च से ही होना था.

लेकिन एक भी नामांकन नहीं डाले गये. हालांकि नामांकन का दौर 4 अप्रैल तक चलेगा. लेकिन नामांकन के दूसरे दिन 29 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के चर्चे भी हैं. लेकिन प्रत्याशियों का मन बैचेन है.
उनके अंदर कई सवाल हैं. लिहाजा वे धर्मगुरुओं, पंडितों, ज्योतिषियों की गलियों को गुलजार करने में लगे हुए हैं. सियासी दांव-पेंच के बीच शुभ व अशुभ दिन भी खंगाले जा रहे हैं.
पंडितों की मानें तो 14 मार्च को खरमास लग चुका है. यह 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. हिंदू शास्त्रों में खरमास को शुभ काम के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. लेकिन पांच वर्ष का लोकतंत्र का महापर्व भी इसी समय में शुरू हो रहा है.
लिहाजा दिन को अच्छा करने के लिए नेता अपने कुंडली को खंगालने के लिए ज्योतिषाचार्य के गलियों की भी चक्कर काट रहे हैं. जिनके पास कुंडली नहीं है तो वे घर के बुढ़े-बुजूर्गों से राय ले रहे हैं. वे अपने पंडितों के पास पहुंच कर यह कह रहे हैं कि गुरुजी वह समय बता दिजिये की जीत पक्की हो जाये.
चुनावी रूपी भव सागर को पार कर लें. खास कर जिन्होंने पिछले चुनाव में हार का स्वाद चखा है वे तो खास सावधानियां बरतते दिख रहे हैं. वे इतने संशकित हैं कि इस बार किसी भी प्रकार का रिस्क लेने के मुड में नहीं हैं. इसलिए नामांकन के समय पहनने वाले कपड़े का रंग, खानी व गाड़ी का रंग आदि के बारे में भी पूछ रहे हैं.
नामांकन की शुभ तिथियां
30 मार्च सुबह 8.30 से 10.30 व 12.30 से 02 बजे तक
01अप्रैल सुबह 8.30 से 12.30 व 2.45 से 05 बजे तक
02 अप्रैल 2.20 से 03 व 2.45 से 05 बजे तक
05 अप्रैल 2.20 से 3, 4.30 से 05 बजे तक
अच्छे मुहूर्त
10 अप्रैल 11.45 से 05 बजे शाम तक
26 अप्रैल 10.50 से 05 बजे शाम तक
29 अप्रैल 10 बजे से 11.30 बजे तक
पंडित की राय : नक्षत्र की चाल व शुभ मुहूर्त देख करें नामांकन तो नहीं होगी परेशानी
ज्योतिषाचार्य विजय मिश्र व पंडित चंद्रानंद मिश्र की मानें तो हर राशि के लिए मुहूर्त अलग-अगल होते हैं. लेकिन कुछ ऐसे मुहूर्त भी होते हैं तो सभी के लिए शुभ होते हैं. इस बार चैत्र नवरात्र 06 अप्रैल से शुरू होकर14 अप्रैल तक चलेगा. लेकिन जिले में नामांकन की प्रक्रिया 04 अप्रैल को ही समाप्त हो जायेगी.
इसलिए खरमास व नवरात्र में शुभ काम नहीं होता है. हालांकि देवी का दिन या उनके विदाई के काम को शुभ मुहूर्त माना जायेगा. हालांकि आखिरी चरण का नामांकन 29 अप्रैल तक होंगे. लेकिन जिले के प्रत्याशियों को इसका लाभ नहीं मिलने वाला. उन्हें खरमास के दौरान ही नामांकन करना होगा.
इसलिए ज्यातिषाचार्य के अनुसार कुंडली के हिसाब से नक्षत्रों की चाल व शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन किया जाए तो कोइ दिक्कत नहीं है. खरमास का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. नामांकन करने वाले प्रत्याशी के राशि व नक्षत्र के मुताबिक ही समय बताया जा सकता है.
मुस्लिम प्रत्याशी के लिए जुमे का दिन बेहतर
हालांकि मुस्लिम प्रत्याशी जुमे को सबसे अच्छा दिन मानते हैं. इसलिए वे इसके अनुसार भी नामांकन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें