29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर स्कूली बच्चों के लिए लगेगी अतिरिक्त वर्ग कक्षा

अररिया : कक्षा पांच और कक्षा आठ में पढ़ने वाले सरकारी विद्यालयों के बच्चों पर अब विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा. इन कक्षाओं में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों के लिए न सिर्फ अतिरिक्त वर्ग कक्ष लगायी जायेगी बल्कि इन बच्चों की नियमित रूप से परीक्षा भी ली जायेगी. अपेक्षित सुधार नहीं होने की स्थिति […]

अररिया : कक्षा पांच और कक्षा आठ में पढ़ने वाले सरकारी विद्यालयों के बच्चों पर अब विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा. इन कक्षाओं में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों के लिए न सिर्फ अतिरिक्त वर्ग कक्ष लगायी जायेगी बल्कि इन बच्चों की नियमित रूप से परीक्षा भी ली जायेगी. अपेक्षित सुधार नहीं होने की स्थिति में विद्यालय प्रधान पर इनके वर्ग उन्नति की कोई बाध्यता नहीं होगी.

इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी कर ऐसे बच्चों को चिंह्नित करने का भी जिक्र किया है. निर्देश में कहा गया है कि कक्षा पांच और आठ में पढ़ने वाले बच्चों की अब नियमित रूप से परीक्षा ली जायेगी.
परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए बच्चों को दो माह का अतिरिक्त कक्षा की सुविधा प्रदान की जायेगी. फिर उनकी परीक्षा ली जायेगी. दूसरी परीक्षा में भी बच्चों द्वारा अनुकूल प्रदर्शन नहीं करने की स्थिति में उन्हें पुन: अतिरिक्त वर्ग कक्ष की सुविधा दी जायेगी.
यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक वह उस कक्षा के लायक नहीं बन जाता है. इसके तहत यह बात तो नहीं होगी कि उन्हें वर्ग उन्नति दिया जाय. संभव होगा तो बच्चों के वर्गोन्नति पर रोक लगा दी जायेगी. रोके गये बच्चों की विद्यालय द्वारा एक सूची बनायी जायेगी. उन पर ध्यान देकर इस बात का पक्ष लगाया जायेगा कि ऐसे बच्चे कोई मनोवैज्ञानित दवाब के कारण कहीं हीन भावना का शिकार तो नहीं बन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें