अररिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र 2018-19 के स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा 15 मार्च से प्रारंभ होगी. अररिया जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. अररिया कॉलेज अररिया, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज अररिया, एमएलडीपीके यादव डिग्री कॉलेज अररिया व वाइएनपी कॉलेज रानीगंज शामिल है. विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र बनाने में अंगीभूत कॉलेज व संबंद्ध कॉलेजों के साथ भेदभाव अपनाये जाने की बात सामने आयी है. अंगीभूत कॉलेजों का जिले के अन्य कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
Advertisement
विश्वविद्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर भेद-भाव करने का आरोप
अररिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र 2018-19 के स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा 15 मार्च से प्रारंभ होगी. अररिया जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. अररिया कॉलेज अररिया, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज अररिया, एमएलडीपीके यादव डिग्री कॉलेज अररिया व वाइएनपी कॉलेज रानीगंज शामिल है. विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र […]
वहीं संबंद्ध कॉलेजों का केंद्र फारबिसगंज कॉलेज व फारबिसगंज कॉलेज युनिट टू का परीक्षा केंद्र अररिया कॉलेज में बनाया गया. जबकि फारबिसगंज यूनिट टू का परीक्षा केंद्र वाइएनपी कॉलेज रानीगंज बनाया गया है. वहीं अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज अररिया व एमएलडीपीके यादव कॉलेज अररिया का परीक्षा केंद्र नेहरु कॉलेज बहादूरगंज बनाया गया है.
वहीं एसएनवी कॉलेज रानीगंज का परीक्षा केंद्र एमएलआर कॉलेज कसबा किया गया है. वहीं वाइएनपी कॉलेज रानीगंज का परीक्षा केंद्र जीआइएम कॉलेज बनमनखी बनाया गया है. रानीगंज स्थित कलावती डिग्री कॉलेज में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है.
अलशम्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो रकीब अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अंगीभूत कॉलेज व संबंद्ध कॉलेजों के साथ भेदभाव किया गया है. वहीं एमएलडीपीके यादव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो इंदू कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के निर्धारण में भेदभाव अपनाये जाने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में अन्य कॉलेजों भी परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement