Advertisement
अगलगी में 11 घर राख, 25 लाख से ज्यादा का नुकसान
कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय पंचायत कुर्साकांटा के वार्ड संख्या 12 के शिशुआकोल डहुआबाड़ी में रविवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से छह परिवारों के 11 घर जलकर राख हो गय. अगलगी की इस घटना में अनाज, कपड़े, बर्तन, मवेशी, साइकिल-बाइक व नगदी समेत करीब 25 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग […]
कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय पंचायत कुर्साकांटा के वार्ड संख्या 12 के शिशुआकोल डहुआबाड़ी में रविवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से छह परिवारों के 11 घर जलकर राख हो गय. अगलगी की इस घटना में अनाज, कपड़े, बर्तन, मवेशी, साइकिल-बाइक व नगदी समेत करीब 25 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
आग इतनी तेज थी कि काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी में सीताराम पासवान पिता स्व सैनी पासवान का दो घर जलकर राख हो गया.
साथ ही 31 हजार नगदी भी जल गयी. वहीं शिक्षिका मीना देवी पति स्व सुबोध पासवान की नौकरी से संबंधित सभी कागजात, घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन समेत 25 हजार नगद जलकर राख हो गये. राहुल पासवान पिता गोपाल पासवान का लोन में लिया 20 हजार नगदी व बजाज डिस्कवर बाइक भी जल गयी.
वहीं अग्निपीड़ित राहुल पासवान आग बुझाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गया. उसे परिजनों ने कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. अग्निपीड़ितों में गोपाल पासवान पिता स्व गुलटेन पासवान, वार्ड सदस्य श्री कुमार पासवान पिता इंद्रानंद पासवान, संजय पासवान पिता विशेश्वर पासवान शामिल हैं.
अग्निपीड़ित शिक्षिका मीना देवी का रो-रोकर है बुरा हाल
शिशुआकोल डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 12 निवासी अग्निपीड़ित मीना देवी उत्क्रमित मध्य विद्यालय डहुआबाड़ी में प्रखंड शिक्षिका के पद पर पदस्थापित हैं. उन्होंने बताया कि अगलगी की इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन समेत 25 हजार नगदी समेत सेवा पुस्तिका व योग्यता संबंधी सभी मूल कागजात भी जलकर राख हो गये.
उन्होंने रोते-बिलखते बताया कि पहले पति सुबोध पासवान की मौत वर्ष 2008 में बकरा नदी में डूबकर हो गयी. किसी तरह दो बेटों नीरज व राजेश के सहारे जीवन बिता रही थी. मेरी भांजी मेरे ही घर में रहती है उसके मैट्रिक व इंटर का मूल प्रमाण पत्र भी जलकर राख हो गया.
वह आने-जाने वाले से बस यही पूछती की आब हम्में केना के जीबै, कत से घर बनैबे. इधर आगलगी की सूचना पर सीओ कुर्साकांटा घटना स्थल पहुंचकर अग्निपीड़ित से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अग्निपीड़ित परिवार के लिए प्लास्टिक की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं सहायता राशि को लेकर बताया कि शीघ्र ही अग्निपीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दिया जायेगा. वहीं आगलगी की सूचना पर जिप सदस्य मो अफाक आलम सोमवार को अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर निजी कोष से प्रत्येक परिवार को 05 सौ रुपये दिये गये. सूचना पर पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, मुन्ना सिंह, अरविंद मंडल, मो अब्दुल कादिर जिलानी, राजकुमार पासवान, श्रवण कुमार सिंह, लड्डू सिंह, राजू शर्मा, किशनदेव पासवान, मो कमर, मो शमशाद सहित दर्जनों लोग अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर इस मुसीबत की घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement