कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में स्टॉक रूम का ताला तोड़कर सोमवार की रात एमडीएम के लिए रखे 12 बोरी चावल की चोरी कर ली गयी. इसकी सूचना प्रधानाध्यापक शम्स तबरेज ने कुर्साकांटा थाना को दी है. उन्होंने बीइओ व प्रखंड एमडीएम प्रभारी भुवनेश्वर कुमार को भी जानकारी दे दी है. मालूम हो कि विगत तीन वर्षों में आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में आधे दर्जन से भी अधिक बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं लगभग एक वर्ष पूर्व एक ही रात में विद्यालय के कमरे का खिड़की तोड़कर पीछे से लगभग 50 बोरी चावल की चोरी कर ली गयी थी. प्रधानाध्यापक शम्स तबरेज ने बताया कि चोरी की जानकारी लगातार कुर्साकांटा पुलिस को दी जा रही है. हालांकि अबतक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

