9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया : आपसी रंजिश में दोस्त ने युवक को मारी गोली, मौत

मोहन ने किया सरेंडर, अजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार जोगबनी (अररिया) : जोगबनी शहर में शनिवार की रात आपसी रंजिश में दो दोस्तों ने मिल कर एक दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी. जबकि, पिता को गोली मार कर घायल कर दिया. उनका इलाज पूर्णिया में चल रहा है. मृतक अमर राम […]

मोहन ने किया सरेंडर, अजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोगबनी (अररिया) : जोगबनी शहर में शनिवार की रात आपसी रंजिश में दो दोस्तों ने मिल कर एक दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी. जबकि, पिता को गोली मार कर घायल कर दिया. उनका इलाज पूर्णिया में चल रहा है. मृतक अमर राम व घायल सूरज राम स्थानीय पटेल नगर के निवासी बताये जाते हैं.
शनिवार की शाम पटेल नगर निवासी अमर राम को उसके दोस्त मोहन मंडल पिता शिवनाथ मंडल व अजय साह पिता रामचंद्र साह ने घर से बुलाया और घर के सामने उसे गोली मार दी. इस दौरान अमर को तीन गोली लगी. एक गोली अमर के सिर में, दूसरी गोली पैर में व तीसरी गोली हाथ में लगी.
इसी बीच अमर के पिता सूरज राम भी घर से बाहर निकले और बीच-बचाव करने लगे. बीच-बचाव करने आये सूरज राम को भी गोली मारी, जो उसके पैर में लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुन कर आस-पास के लोग जमा होने लगे.
लोगों को जमा होते देख मोहन व अजय वहां से निकल गये. स्थानीय लोगों ने दोनों पिता-पुत्र को विराटनगर के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने अमर को मृत घोषित कर दिया. जबकि, सूरज का इलाज शुरू किया गया. उनके पैर में गोली फंसी हुई है, जिसे निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन, गोली जब नहीं निकल पायी, तो उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मोहन मंडल ने जोगबनी थाना पहुंच कर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. जबकि, अजय साह को पुलिस ने खजूरबाड़ी से गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जोगबनी पुलिस के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए जोगबनी में प्रदर्शन किया.
आक्रोशितों की मांग थी कि थानाध्यक्ष का तबादला किया जाये. उनके कार्यकाल में लगातार गोलीबारी की घटना हो रही है.इधर घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि दोस्तों के बीच हुई लड़ाई में गोली चली है, जिसमें अमर की हत्या हुई है.
उन्होंने आशंका जाहिर की है कि इस घटना के पीछे कोई बड़ा राज हो सकता है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिल रही है कि इनके बीच शाम में भी थोड़ी लड़ाई हुई थी. इसके बाद यह घटना हुई. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि हत्या के पीछे का कुछ अलग कारण हो सकता है. अनुसंधान के बाद ही यह साफ हो पायेगा. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें