अररिया : मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में समारोह आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग स्थानांतरित सिविल सर्जन डॉ नवल किशोर ओझा को विदाई दी गयी. वहीं नव पदस्थापित सीएस डॉ रामाधार चौधरी का स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान सीएस के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने उनके कार्यकाल हुई प्रगति की प्रशंसा की.
Advertisement
तीन सालों में हुई बेहतर प्रगति, काम करने का बनाया मौहोल
अररिया : मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में समारोह आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग स्थानांतरित सिविल सर्जन डॉ नवल किशोर ओझा को विदाई दी गयी. वहीं नव पदस्थापित सीएस डॉ रामाधार चौधरी का स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान सीएस के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने उनके कार्यकाल हुई […]
समारोह के दौरान डीएम ने कहा कि सीएस डा ओझा ने काम की संस्कृति बनायी. बेहतरीन नेतृत्व करते हुए स्वास्थ्य योजनाओं को जमीन पर उतारा. उपनी बढ़ती उम्र को नरज अंदाज करते हुए पूरी उर्जा से खुद काम किया. स्वास्थ्य विभाग को छोटी मोटी राजनीति से उपर उठाया. यही वजह है कि परिवार नियोजन, टीकाकरण व कालाजार उन्मूलन सहित विभिन्न इंडीकेटर में अपेक्षाकृत बेहतर प्रगति हुई. डीएम ने कहा कि जिले में चिकित्सकों के साथ साथ एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है.
पर सीमित संसाधन में भी सीएस डा ओझा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नव पदस्थापित सीएस भी इस कार्य संस्कृति को बरकारा रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को और अधिक उंचाई तक ले जायेंगे. प्रशासन से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेंगे. वहीं अपने विदाई संबोधन में निवर्तमान सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जो भी प्रगति हुई वो सबों के सहयोग के बदौलत हो पायी. जिले का अनुभव बहुत सुखद रहा. उन्हें चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ आम अवाम व जन प्रतिनिधियों का भी अपेक्षति सहयोग मिला.
जबकि नव पदस्थापित सीएस डा आरडी चौधरी ने भरोसा दिलाया कि वे डीएम के मार्ग दर्शन में टीम भावना से काम कर स्वास्थ्य विभाग को नयी उंचाई तक ले जाने का भरपूर प्रयास करेंगे. जबकि अपने संबोधन में एसीएमओ डा आरएन झा के अलावा डा केके कश्यप, डा वरूण कुमार आदि ने कहा कि सीएस डा ओझा ने हमेश एक अभिभावक की भूमिका निभाई. हर मुसीबत के समय साथ खड़े रहे. विभाग के सभी अंगों को एक साथ जोड़ का काम किया. तीन साल का समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला. वहीं जिले में पूर्व मे पदस्थापित सीएस डा बीके ठाकुर ने भी अपने अनुभव साझा किये. विदाई समारोह के दौरान स्थानांतरित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा हरि किशोर सिंह को भी शॉल ओढ़ा कर सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी.
मंच संचालन डीपीएम रेहान अशरफ ने किया. इस अवसर पर एडीएम अमोद कुमार शरण, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के अलावा डा जेएन माथुर, यक्षमा पदाधिकारी डा मो मोईज, डा अजय सिंह व अन्य डाक्टरों के अलावा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. बताया गया कि सीएस डा एनके ओझा को विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की ओर से उपहार भी दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement