Advertisement
अररिया में बरात से लौट रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, छह बच्चों की मौत, तीन हुए घायल
मृतकों में भाई-बहन भी हैं शामिल, सात लोग बचे अररिया/ ताराबाड़ी : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर ताराबाड़ी थानांंतर्गत सुकसेना गांव के समीप गड्ढे में स्कॉर्पियो पलटने से छह बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे सहित पांच लोगों को बचाया जा सका. इनमें तीन लोग बेहोश हो गये हैं. स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो […]
मृतकों में भाई-बहन भी हैं शामिल, सात लोग बचे
अररिया/ ताराबाड़ी : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर ताराबाड़ी थानांंतर्गत सुकसेना गांव के समीप गड्ढे में स्कॉर्पियो पलटने से छह बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे सहित पांच लोगों को बचाया जा सका. इनमें तीन लोग बेहोश हो गये हैं.
स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया है. पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. मृतकों में उनित कुमार (10) पिता विकास सिंह, नैना कुमारी (8) पिता विकास सिंह, मिथुन कुमार (10) पिता दिनेश्वर सिंह, करण कुमार (10) पिता सुकदेव सिंह, अजय कुमार (14) पिता राजीव सिंह व नीतीश कुमार ऋषिदेव (14) पिता गोपाल ऋषिदेव शामिल हैं. सभी रानीगंज प्रखंड के डोरियारे गांव के निवासी थे. मृतकों में उनित कुमार व नैना कुमारी दोनों भाई बहन हैं, जबकि जख्मी बच्चा मोलू कुमार (10) पिता मिथिलेश सिंह को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
इसके अलावा दो जख्मी सुरेश कुमार (30) पिता भोला साह, दिनेश्वर सिंह (35) पिता घुनेश्वर सिंह का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. स्कॉर्पियो के गड्ढे में पलटने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने गड्ढे में कूद कर स्कॉर्पियो में सवार लोगों को निकाला. तब तक छह बच्चों की मौत हो गयी थी.
बताया जाता है कि बरात रानीगंज प्रखंड के डोरियारे गांव से सोमवार को कुर्साकांटा प्रखंड के चिकनी गांव गयी थी, जहां डोरियारे निवासी चांदो सिंह के पुत्र नीरज कुमार की शादी घाट चिकनी निवासी केदार सिंह की पुत्री से हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement