सोहेल घाट पर लावारिस अवस्था में रखी थी 21 कार्टून अंग्रेजी शराब
Advertisement
लावारिस अवस्था में 1008 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
सोहेल घाट पर लावारिस अवस्था में रखी थी 21 कार्टून अंग्रेजी शराब अररिया : जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बकरा नदी के किनारे मटियारी के समीप सोहेल घाट पर लावारिस अवस्था में रखी गयी 21 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की. शराब को पुलिस अपने साथ जोकीहाट थाना लायी. शराब की गिनती किये […]
अररिया : जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बकरा नदी के किनारे मटियारी के समीप सोहेल घाट पर लावारिस अवस्था में रखी गयी 21 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की. शराब को पुलिस अपने साथ जोकीहाट थाना लायी. शराब की गिनती किये जाने पर उसमें कुल 180 एमएल का 1008 बोतल ऑफिसर्स च्वॉइस पाया गया. यह जानकारी जोकीहाट थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने दी. आशंका जतायी जा रही है कि यह शराब बंगाल से लायी जा रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक वाहन पर शराब लेकर मटियारी के रास्ते ले जाया जायेगा. इसकी सूचना पर महलगांव थाना व अररिया थाना को दी गयी.
सूचना पर मटियारी आने वाले रास्ते की पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर ली गयी. पुलिस की नाकाबंदी को देखते हुए शराब कारोबारी शराब को वाहन से उतार कर सोहेल घाट पर छोड़ कर निकल गये. सुबह में ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. सूचना के आलोक में सत्यापन के लिए वहां पहुंचा तो भारी मात्रा में शराब पाया गया. कुल 21 कार्टून में 1008 बोतल शराब पाया गया. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि कारोबारियों को पुलिस के नाकेबंदी की खबर लग गयी थी. इसलिए उन लोगों ने शराब को सोहेल घाट के समीप वाहन से अनलोड कर दिया और वहां से निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement