19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया : निर्माणाधीन शौचालय टंकी में घुसते ही दम घुटने से आठ लोग हुए बेहोश, दो मजदूरों की मौत

अररिया : फारबिसगंज के लक्ष्मीनारायण पथ वार्ड संख्या-14 में रविवार को एक निर्माणाधीन शौचालय की टंकी के अंदर लगी शटरिंग को खोलने के लिए टंकी के अंदर उतरे कुल आठ लोगों में से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी. वहीं, छह लोग दम घुटने के कारण बेहोश हो गये. बेहोश हुए लोगों […]

अररिया : फारबिसगंज के लक्ष्मीनारायण पथ वार्ड संख्या-14 में रविवार को एक निर्माणाधीन शौचालय की टंकी के अंदर लगी शटरिंग को खोलने के लिए टंकी के अंदर उतरे कुल आठ लोगों में से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी. वहीं, छह लोग दम घुटने के कारण बेहोश हो गये. बेहोश हुए लोगों में गृहस्वामी का पुत्र भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को किसी तरह टंकी से बाहर निकाला गया. आठों लोगों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराने के लिए भेज दिया गया है.

बेहोश लोगों में गृहस्वामी का पुत्र शिवम कुमार गुप्ता पिता जयप्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता के अलावा राजमिस्त्री सह संवेदक रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या-11 निवासी मो सत्तार अंसारी पिता जमील अंसारी, मो गफ्फार अंसारी पिता सत्तार अंसारी, गुफरान अंसारी पिता सत्तार अंसारी व मो नौशाद पिता स्वर्गीय इकबाल अंसारी धत्ता टोला किरकिचिया और हरिपुर वार्ड संख्या पांच निवासी ठेकेदार विनोद दास पिता स्वर्गीय मुरारी दास शामिल थे.

चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित किया

इलाज के लिए पहुंचे लोगों में से चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में हरिपुर वार्ड संख्या पांच निवासी महेश दास पिता उद्धी दास व बेलई पोठिया सिमराहा निवासी मयानंद मंडल पिता अधिकलाल मंडल शामिल है. शेष लोगों का उपचार किये जाने के बाद मो सत्तार अंसारी पिता जमील अंसारी और मो गफ्फार अंसारी पिता मो सत्तार अंसारी की हालत नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही महेश दास और मयानंद मंडल कि मौत हो चुकी थी.

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयप्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता लक्ष्मी नारायण रोड वार्ड संख्या-14 निवासी मंदिर से सटे भूमि पर भवन निर्माण का कार्य करा रहे थे. रविवार को निर्माणाधीन शौचालय टंकी के अंदर लगी शटरिंग को खोलने के लिए राजमिस्त्री और मजदूर टंकी के अंदर प्रवेश किया. एक के बाद एक करके सभी बेहोश होते चले गये. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर अंदर गये मजदूर के अन्य साथियों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद गृहस्वामी का पुत्र शिवम कुमार भी रस्सा बांध कर अंदर प्रवेश किया. स्थानीय लोगा पिंटू खान, पुन्नी यादव, गालिब आजाद, सिकंदर अंसारी सहित अन्य के सहयोग से सभी को बाहर निकाला. इस क्रम में शिवम कुमार भी बेहोश हो गया. इधर, अनुमंडल अस्पताल में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.

क्या कहते हैं डीएसपी

मौके पर मौजूद डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शौचालय में किसी न किसी प्रकार के जहरीला गैस बनने से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हुई है. अन्य छह लोग बेहोश हो गये, जिनका इलाज जारी है. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

क्या कहते है बीडीओ

इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि दोनों मृतक के आश्रितों को तत्काल मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से बीस-बीस हजार रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया. उन्होंने बताया कि असंगठित कर्मकार दुर्घटना योजना के तहत भी मृतक के आश्रितों को श्रम विभाग से एक लाख रुपये मिल सकता है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात की जा रही है. साथ ही कहा कि घटना आपदा की श्रेणी में आता है कि नहीं. यदि आता है, तो चार लाख रुपये का लाभ दिया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें