-6- प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट पुलिस ने सोमवार को छापामारी कर मटियारी पंचायत वार्ड संख्या 09 से अंग्रेजी शराब की तस्करी के मास्टरमाइंड मजीद उर्फ पप्पू, पिता स्व अय्यूब के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. लेकिन शराब तस्कर पप्पू पुलिस की भनक लगते ही घर छोड़कर भाग खड़ा हुआ. जोकीहाट थाना के अनि नीतेश सिंह ने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 113.280 लीटर है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि मटियारी के शराब तस्कर पप्पू उर्फ मजीद भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब अपने घर में होली पर्व के दौरान विभिन्न ठिकानों पर आपूर्ति करने की जुगाड़ में रखा है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि सूचना मिलते ही अनि नीतेश सिंह, आकाश कुमार, पंकज कुमार, सअनि बालकृष्ण महतो व जवानों को पप्पू के घर छापामारी के लिए भेजा गया. पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों के साथ मटियारी पहुंचकर पप्पू के घर की तलाशी ली तो बाथरूम में लगा ताला तोड़कर देखा तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा मिला. पुलिस कार्रवाई के दौरान भीड़ जमा हो गयी. लोगों का कहना है कि पप्पू बहुत दिनों से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है