अनिश्चकालीन हड़ताल पर गये नगर परिषद कर्मी
Advertisement
नाजिर से पार्षद ने की बदसलूकी, मांगी रंगदारी विरोध में
अनिश्चकालीन हड़ताल पर गये नगर परिषद कर्मी अररिया : नगर परिषद कार्यालय के नाजिर से एक पार्षद द्वारा कथित दुर्व्यवहार को लेकर नप कर्मियों ने बुधवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. नप कर्मियों ने इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. आवेदन में […]
अररिया : नगर परिषद कार्यालय के नाजिर से एक पार्षद द्वारा कथित दुर्व्यवहार को लेकर नप कर्मियों ने बुधवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. नप कर्मियों ने इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. आवेदन में दोषी पार्षद द्वारा अपने किये पर माफी मांगें जाने तक कर्मियों का हड़ताल जारी रहने की बात कही गयी है. आवेदन में नप के वार्ड संख्या 13 के पार्षद अरूण मिश्रा द्वारा नप के नाजिर बरूण कुमार से रंगदारी मांगें जाने का आरोप लगाया गया है.
साथ ही रंगदारी देने से मना करने पर नाजिर के साथ पार्षद द्वारा बदसलूकी की बात आवेदन में कही गयी है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि कर्मियों का लिखित आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है. कर्मियों ने सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोष सामने आने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन उन्होंने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement