अररिया : जिले के मध्य विद्यालयों में वरीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने को लेकर शिक्षा विभाग में प्रक्रिया प्रारंभ है. जिले के साढ़े पांच सौ मध्य विद्यालयों में लगभग पौने पांच सौ मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है. प्रभात खबर में कुछ दिन पूर्व इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी. खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षक संघ भी वरीय शिक्षकों को प्रोन्नति देकर प्रधानाध्यापक बनाये जाने का दवाब शिक्षा विभाग को दिया. जिला शिक्षा कार्यालय भी स्नातक ग्रेड में जिन्होंने चार वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं. उन्हें प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
यह प्रोन्नति ऐच्छिक है. इसलिए जो शिक्षक प्रधानाध्यापक बनने के लिए तैयार है वैसे शिक्षकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. प्रोन्नति समिति के अनुमोदन के बाद ही वरीय शिक्षकों को जल्द ही प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार स्नातक विज्ञान व कला वेतनमान में चार वर्ष पूरे करने वालों से प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने के लिए आवेदन मांगा गया है. इनमें से अब तक लगभग डेढ़ सौ वरीय शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है. अगर सभी का सेवा पुस्तिका सहित अन्य कागजात सही रहा तब भी लगभग सवा तीन सौ से ज्यादा प्रधानाध्यापकों का पद रिक्त रह जायेगा.