अररिया. जिला मुख्यालय में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शनिवार की देर संध्या व रविवार को दोपहर बाद प्रतिमा का विसर्जन के साथ पूजा का समापन हो गया. बीते शनिवार व रविवार की सुबह जिला मुख्यालय से लेकर सदर प्रखंड अररिया में मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के दौरान भक्तों के द्वारा हवन में आहुति दी गयी. इसके बाद देर संध्या गाजा-बाजा व भव्य लाइटिंग व्यवस्था के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष, महिला व बच्चों ने भाग लिया. सभी भक्त जुलूस में शामिल होकर नाचते गाते गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा जुलूस आगे बढ़ती जा रही थी. ढोल नगाड़ों की धुन में सभी श्रद्धालु झूमते-नाचते विसर्जन के लिए आगे बढ़ रहे थे. विसर्जन जुलूस जिला मुख्यालय के हरेक मुख्य चौक चौराहों से निकलकर एबीसी नहर समीप स्थित चंद्रा चौक व परमान नदी के त्रिसुलिया घाट पहुंची. जहां भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

