13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सारण में लगातार हो रही मौत के बाद प्रशासन की टूटी नींद, दनादन छापेमारी कर 138 की गिरफ्तारी

सारण में लगातार हो रही मौत के बाद छापेमारी कार्रवाई की जा रही है. हर थाने के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया है, इसके अलावा कई अन्य अचूक व्यवस्था और एसआइटी का गठन किया गया है.

सारण जिले में हो रही लगातार संदिग्ध मौत ने जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है . जिला प्रशासन ने अब ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू करते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही सैकड़ों की संख्या में गिरफ्तारी और जेल भेजने की भी कार्रवाई शुरू कर दी है. हर थाने के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया है, इसके अलावा कई अन्य अचूक व्यवस्था और एसआइटी का गठन किया गया है.

एक सप्ताह के अंदर 651 संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी

एसपी संतोष कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 1 सप्ताह के अंदर 651 संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी करते हुए 138 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शराब के कुल 64 कांड दर्ज किए गए हैं . विदेशी शराब 65. 4 लीटर, देसी शराब 2137 लीटर इस तरह कुल 2202 लीटर शराब बरामद किया गया है. शराब पीने से मृत्यु होने की सूचना पर मकेर थाना के कुल 12 नामजद अभियुक्त व अन्य अज्ञात के विरुद्ध जहरीली शराब निर्माण, बिक्री और पिलाने के कारण कई लोगों के मृत्यु होने एवं देसी -विदेशी शराब, स्प्रिट, रासायनिक पदार्थ और उपकरण बरामद होने के आरोप में कांड दर्ज किया गया है.

चार अभियुक्तों को भेजा गया जेल

मुख्य अभियुक्त और शराब धंधेबाजों मैना महतो उर्फ वीरेंद्र महतो, आपूर्तिकर्ता रोहित राय तथा मकेर थाना के चौकीदार गणेश मांझी समेत कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है . इसी मामले में 380 लीटर स्प्रिट, 41. 6 लीटर देसी शराब, 9.240 लीटर विदेशी शराब, शराब बनाने के उपकरण, रसायन बरामद किया गया है.

कार्रवाई के लिए एएसपी करेंगे एसआइटी का नेतृत्व
Also Read: Bihar News: बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 50 जिंदा कछुए बरामद, अपने साथ ले गयी वन विभाग की टीम

अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर अंजनी कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी में 4 पुलिस उपाधीक्षक,4 पुलिस निरीक्षक और 12 पुलिस अवर निरीक्षक समेत कुल 20 पुलिस पदाधिकारी शामिल किए गए हैं. विशेष छापेमारी अभियान के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का भी गठन किया गया है, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक जिला मुख्यालय सारण समेत कुल 18 पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel