13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Auction 2026: पप्पू यादव के बेटे समेत बिहार के इन 4 खिलाड़ियों पर लगी बोली, 3 रिटेन, सबसे महंगे बिके आकाश दीप

IPL Auction 2026: IPL 2026 के ऑक्शन में बिहार के क्रिकेटर्स ने एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है. इस बार कुल 7 बिहारी खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का हिस्सा बने हैं. जिनमें 4 नए चेहरे शामिल हैं.

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के ऑक्शन में बिहार के क्रिकेटर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों और संघर्षों के बावजूद प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती. मंगलवार को अबू धाबी में हुए ऑक्शन में बिहार के 4 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जबकि 3 खिलाड़ी पहले ही अपनी-अपनी टीमों द्वारा रिटेन किए जा चुके थे. इस तरह IPL के एक सीजन में पहली बार बिहार के कुल 7 खिलाड़ी मैदान में उतरते नजर आएंगे.

इस ऑक्शन की सबसे बड़ी चर्चा रोहतास के तेज गेंदबाज आकाश दीप को लेकर रही. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. शुरुआती राउंड में आकाश दीप को कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन एक्सीलरेटेड ऑक्शन में KKR ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीद लिया. पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आकाश दीप को 8 करोड़ रुपए में खरीदा था.

संघर्ष से सफलता तक: आकाश दीप की कहानी

बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर टीम इंडिया और IPL तक पहुंचने का आकाश दीप का सफर आसान नहीं रहा. 16 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया और महज छह महीने बाद भाई का भी निधन हो गया. इन निजी त्रासदियों के बाद वे अपनी बहन के साथ दिल्ली चले गए और वहीं से क्रिकेट को अपना सहारा बनाया.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन के चलते उन्हें अपने राज्य से बाहर जाना पड़ा. आकाश बंगाल पहुंचे, जहां उन्होंने क्लब क्रिकेट खेला और बाद में बंगाल की रणजी टीम में जगह बनाई. आज वही खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुका है और इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट और अर्धशतक लगाने वाले दुर्लभ क्रिकेटर्स की सूची में शामिल है. उन्होंने यह उपलब्धि अपनी कैंसर पीड़ित बहन को समर्पित की थी.

मेहनत और हौसले की मिसाल हैं साकिब हुसैन

गोपालगंज के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज साकिब हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपए में खरीदा है. साकिब का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है. आर्थिक तंगी के कारण उनकी मां को क्रिकेट खेलने के लिए अपने गहने तक गिरवी रखने पड़े. कभी सेना में जाने का सपना देखने वाले साकिब, मिंज स्टेडियम में खिलाड़ियों को देखकर क्रिकेट की ओर आकर्षित हुए.
बिहार क्रिकेट लीग, अंडर-19 क्रिकेट और फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी तक पहुंचने वाले साकिब, चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर भी रह चुके हैं. यहीं उन्हें एमएस धोनी से मार्गदर्शन मिला, जिन्होंने उनके टैलेंट की सराहना की थी.

नए चेहरे भी चमके

इस ऑक्शन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को भी KKR ने 30 लाख रुपए में खरीदा. ओपनिंग बल्लेबाज सार्थक दिल्ली के लिए रणजी क्रिकेट खेलते हैं और दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच चुके हैं. एक मैच में 58 गेंदों पर शतक जड़ने वाले सार्थक को भविष्य का बड़ा नाम माना जा रहा है.

इसके अलावा सुपौल के मो. इजहार को मुंबई इंडियंस और गोपालगंज के साकिब हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. वहीं, ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद), मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स) और वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स) पहले ही रिटेन किए जा चुके हैं.

बिहार क्रिकेट के लिए नया अध्याय

कुल मिलाकर IPL 2026 बिहार क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक सीजन साबित होने जा रहा है. कभी संसाधनों की कमी और प्रशासनिक बैन से जूझने वाला बिहार अब IPL में मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है. ये खिलाड़ी न सिर्फ मैदान पर रन और विकेट लाएंगे, बल्कि बिहार के हजारों युवाओं के लिए उम्मीद और प्रेरणा भी बनेंगे.

Also Read: Bihar Politics: क्या कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे प्रशांत किशोर? दिल्ली में प्रियंका गांधी से 2 घंटे तक गुपचुप मुलाकात

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel