रिविलगंज. रिविलगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत फाइलेरिया रात्रि रक्त संग्रह कार्यक्रम का उद्घाटन इनई ग्राम कचहरी में किया गया. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, रिविलगंज 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व सरपंच सह सरपंच प्रतिनिधि ब्यास चंद्रकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह उर्फ भुलर सिंह ने फीता काटकर इस महत्वपूर्ण अभियान का उद्घाटन किया. प्रारंभ में, रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने स्वयं रोगियों से रक्त नमूना लेकर फाइलेरिया की रात्रि रक्त जांच की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया का रक्त नमूना रात में लिया जाता है, क्योंकि बीमारी की पहचान करने के लिए यह समय सबसे उपयुक्त होता है. उन्होंने आगे बताया कि यह विशेष जांच इनई और मोहब्बत परसा पंचायतों में की जायेगी. डॉ राकेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया की जांच करवाने के लिए केवल आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी गांवों के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जीविका को सहयोग लिया जा रहा है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, प्रधान सहायक विकाश सिंह, प्रखण्ड स्वास्थ्य उत्प्रेरक रीतू, सी फार डीएपी कृष्णा, सीएचओ दीपक, लैब टेक्नीशियन शशि भूषण सहाय, पंच मुकेश चौहान उर्फ टूटू चौहान, राजू मांझी, नवलेश सिंह, अखिलेश्वर सिंह, दिवाकर सिंह, पवन सिंह, जीविका बहन और कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

