26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: तेजस्वी से मुलाकात के बाद बोले चिराग, मेरे छोटे भाई है पूर्व डिप्टी सीएम

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पिछले दिनों बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात को लेकर बड़ा राज खोला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं, उनके परिवार को हमेशा मैंने अपना परिवार माना है.

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पिछले दिनों बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही राजनीति गलियारों में चर्चा होने लगी कि क्या तेजस्वी और चिराग एक साथ आ सकते हैं! राजनीति के गलियारों में लगाए जा रहे इन कयासों को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जब मैं 2020 में अकेला था तो किसी के साथ नहीं गया तो अब तो जाने का कोई सवाल नहीं बनता.  

फाइल फोटो
फाइल फोटो

गठबंधन बदलना होता तो 2020 में बदलता: चिराग 

एक समाचार से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर दूसरे गठबंधन में मुझे जाना होता तो मैं साल 2020 में जा सकता था. 2020 में जब मैं गठबंधन से अलग हुआ था, तो मैं किसी वैकल्पिक गठबंधन में जा सकता था. संभव है कि मेरा प्रदर्शन बहुत ज्यादा बेहतर रहता और बिहार में हमलोग एक मजबूत स्थिति में होते. पर उस वक्त भी मैंने गठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ना पसंद किया, किसी का वैकल्पिक गठबंधन नहीं बना.

तेजस्वी मेरे छोटे भाई जैसे हैं: केंद्रीय मंत्री 

 मीडिया में जिस वीडियो का जिक्र किया जा रहा है, तो मैं साफ कर देना चाहता हूं कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं, उनके परिवार को हमेशा मैंने अपना परिवार माना है. लालू प्रसाद यादव मेरे लिए पिता जैसे और राबड़ी देवी मां जैसी हैं. चिराग पासवान ने आगे कहा कि इस बात को हमेशा मैंने स्वीकार किया है. ऐसे में वो परिस्थिति जहां पर उनसे मेरी मुलाकात हुई, ये भी भारत के लोकतंत्र की उन खूबसूरत तस्वीरों में से है, जहां पक्ष, विपक्ष सब एकजुट होकर हमारे शहीद और उनके परिवारों के लिए खड़ा है.  जहां वो भी उस शहीद परिवार से ही मिलने गए थे, जिन्होंने अपनों को खोया, वहीं मैं भी पहुंचा था. इस दौरान उनसे मुलाकात हुई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री 

चिराग ने कहा कि एनडीए का गठबंधन काफी मजबूत है. हम लोग मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में जाएंगे. उपचुनाव परिणाम से हम लोगों में उत्साह बढ़ा हुआ है. उपचुनाव में 4 की 4 सीट जीतकर हम लोगों ने 100 फीसदी स्ट्राइक रेट दी है. यकीनन बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों में हम 225 से ज्यादा सीटें जीतकर हम लोग सरकार बनाएंगे. बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 5 जिलों में अगले दो घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel