गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगारी गांव में शनिवार की सुबह पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला ने जहर खा लिया. इससे बंगारी गांव निवासी उमेश महतो की पन्नी फूलमती देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. परिजनों के अनुसार फूलमती देवी का अपनी बहू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह काफी आहत हो गयी और गुस्से व मानसिक तनाव की स्थिति में उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.
महिला की हालत स्थिर
घटना की जानकारी मिलते ही घर में अफरातफरी मच गयी. परिजनों ने बिना देर किये महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है. डॉक्टर के अनुसार महिला की हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. हालांकि चिकित्सक लगातार निगरानी रखे हुए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस को महिला के बयान का इंतजार
इधर, मामले की सूचना जादोपुर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर ऊहापोह की स्थिति, 2026 में पूरा हो रहा 10 साल का समय सीमा

