बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव

Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस के बाद अब लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रो मनोज कुमार झा, मो फैयाज अहमद और विधायक मो नेहालुद्दीन की ओर से तीन याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है, जिसे कोर्ट ने एक्सेप्ट भी कर लिया गया है.

संख्या बल के आधार पर सरकार ने पास कराया बिल 

अपनी याचिका में इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने अपने संख्याबल के आधार पर इस असंवैधानिक बिल को सदन के दोनों सदनों से पारित कराया है. उन्होंने कोर्ट को बताया है कि इस विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार तरीके से अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और इस विधेयक के खिलाफ वोट भी दिया है.

वक्फ की संपत्तियों को हड़पना चाहती है सरकार : विपक्ष

इस बिल के खिलाफ कई मुस्लिम संगठन भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कानून का विरोध करने वालों का कहना है कि सरकार इस कानून के जरिए वक्फ की संपत्ति को हड़पना चाहती है. इस बिल के विरोध में अब तक कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं. कांग्रेस, एआईएमआईएम तथा आम आदमी पार्टी समेत कई दूसरे अन्य दलों के नेताओं ने भी इस बिल के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रपति विधेयक को दे चुकी हैं मंजूरी 

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक को दोनों सदनों से पास करवाया था. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस बिल को मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद यह इस विधेयक ने कानून का रुप ले लिया है. कई राजनीतिक दलों ने संसद के अंदर इस विधेयक का विरोध किया था.

इसे भी पढ़ें : Bihar : पटना से दिल्ली के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन, महज 11 घंटे में पहुंचेगे राजधानी, किराया होगा बेहद कम

इसे भी पढ़ें : 15 हजार की रिश्वत लेते हुए धराया पटना के शिक्षा पदाधिकारी का कलर्क, टीम ने मौके पर दबोचा